Advertisement
पटना :घाटों पर बैरिकेडिंग का काम शुरू करने का प्रमंडलीय आयुक्त ने दिया निर्देश
पटना : प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. आयुक्त ने नगर निगम, बुडको सहित सभी संबंधित एजेंसी को छठ घाट पर मूलभूत सुविधाआें सहित सभी कार्य को शीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिया. इससे पूर्व डीएम कुमार रवि ने भी छठ घाट की तैयारियों को लेकर दिन […]
पटना : प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. आयुक्त ने नगर निगम, बुडको सहित सभी संबंधित एजेंसी को छठ घाट पर मूलभूत सुविधाआें सहित सभी कार्य को शीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिया.
इससे पूर्व डीएम कुमार रवि ने भी छठ घाट की तैयारियों को लेकर दिन में कलेक्ट्रेट घाट का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये. शाम को पांच बजे कलेक्ट्रेट घाट पर सेक्टर प्रभारियाें के साथ बैठक की. डीएम ने बताया कि कलेक्ट्रेट घाट से राजाघाट तक 8.5 किलोमीटर लंबी व 12 फुट चौड़ी सड़क बन गयी है.
चार भागों में बांटा जायेगा छठ नियंत्रण कक्ष : छठ नियंत्रण कक्ष को चार भागों में बांटने का निर्देश दिया गया है. सभी 21 जाेन को चार भागाें में विभाजित कर नियंत्रण कक्ष से सम्बद्ध करेंगे. नियंत्रण कक्ष के साथ पुलिस नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत रहेगा.
आयुक्त ने डीएम को निर्देश दिया है कि छठ महापर्व के तैयारी से संबंधित समीक्षा प्रत्येक दिन शाम को 6.00 बजे नियमित रूप से करें. वाट्सएप पर प्राप्त सूचनाआें पर क्या कार्रवाई हुई, इसकी भी समीक्षा करेंगे. सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने अधिनस्थ घाटों का बैरिकेडिंग करायेंगे. बैरिकेडिंग के बीच में स्पष्ट रूप से घाट का नाम का फ्लैक्स लगा रहना चाहिए. खतरनाक घाटाें पर लाल कपड़ा लगा रहना चाहिए. खतरनाक घाट की निगरानी चौकीदार से करायी जाये, जिससे छठव्रती वैसे घाटों पर न जा पाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement