Advertisement
पटना : नियुक्ति को लेकर मिलने पहुंचे 60 लोग, कुलपति नहीं पहुंचे ऑफिस
पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) में अनुकंपा पर नियुक्ति को लेकर कई परिवार सोमवार को ऑफिस पहुंचे. लेकिन पूरे दिन खड़ा रहने के बाद भी निराशा हाथ लगी. कुलपति प्रो गुलाब चंद राम जायसवाल के इंतजार में कई लोग बाहर देर शाम तक खड़े रहे. कुलपति के ऑफिस नहीं आने के बाद सभी लोग निराश […]
पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) में अनुकंपा पर नियुक्ति को लेकर कई परिवार सोमवार को ऑफिस पहुंचे. लेकिन पूरे दिन खड़ा रहने के बाद भी निराशा हाथ लगी.
कुलपति प्रो गुलाब चंद राम जायसवाल के इंतजार में कई लोग बाहर देर शाम तक खड़े रहे. कुलपति के ऑफिस नहीं आने के बाद सभी लोग निराश लौट गये. इस दौरान उन्हें ऑफिस में बैठने तक की जगह नहीं दी गयी. 11 बजे ही इन सभी को बाहर निकाल दिया गया था. अंत में सभी लोग ऑफिस के बाहर ही पूरे दिन खड़े रहे. इन सभी को पानी तक खरीद कर पीना पड़ा. परिसर के अंदर प्रवेश पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गयी थी.
इस संबंध में अनुकंपा पर नियुक्ति की मांग को लेकर पहुंचे सभी लोगों ने कहा कि लगातार यूनिवर्सिटी को अनुकंपा पर नियुक्ति को लेकर पत्र लिखा गया है. इस संबंध में पीपीयू ने सरकार से मार्गदर्शन भी मांगा था. इसके बाद सरकार के उप सचिव अरशद फिरोज ने पीपीयू रजिस्ट्रार को पत्र लिख कर अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति को लेकर मार्गदर्शन दिया है. सभी लोगों ने कहा कि जब मार्गदर्शन आ गया है, तो इस दिशा में जल्द काम होना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement