पटना : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अगले दो-तीन दिन में बिहार से मानसून की विदाई संभव है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मानसून की अधिकतम विदायी का समय एक हफ्ते से ज्यादा का नहीं होगा. उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र से मानसून की विदाई शुरू हो गयी है. इस बार मानसून की विदायी सामान्य से करीब 15 दिन बाद हो रही है. साठ साल में ऐसा पहली दफा हो रहा है, जब अक्तूबर तक बिहार में मानसूनी सिस्टम सक्रिय रहा.
Advertisement
अगले दो-तीन दिनों में बिहार से मॉनसून की विदाई संभव
पटना : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अगले दो-तीन दिन में बिहार से मानसून की विदाई संभव है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मानसून की अधिकतम विदायी का समय एक हफ्ते से ज्यादा का नहीं होगा. उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र से मानसून की विदाई शुरू हो गयी है. इस बार मानसून की विदायी […]
हालांकि इससे पहले कई बार बिना मानसूनी सिस्टम की वजह से बारिश हुई है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मानसून बेशक सामान्य से करीब 15 दिन बाद विदा हो रहा है,लेकिन अक्तूबर माह में पूरे प्रदेश केवल 17 मिलीमीटर औसत बारिश ही हुई है. इसी तरह पटना में केवल 2.2 मिलीमीटर बारिश हुई है.
जानकारी के मुताबिक बिहार के मौसम में तुषार और ओस की शुरुआत हो चुकी है. इससे सुबह और शाम की ठंडक महसूस होना शुरू हो जायेगी. दिन के तापमान में भी कुछ कमी आना शुरू होना तय है. इन परिस्थितियों के मद्देनजर आइएमडी पटना ने अगले तीन चार दिन धुंध छा जाने का पूर्वानुमान जारी किया है. पटना और पूरे प्रदेश का अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस के बीच सिमट गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement