21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा की धूम : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देवी स्थानों के दर्शन किये

पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाअष्टमी के दिन शहर के शक्तिपीठ और पौराणिक मंदिरों के दर्शन किये. पहले उन्होंने अगमकुआं स्थित शीतला माता के मंदिर जाकर माता शीतला का दर्शन किया. इसके बाद पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर और छोटी पटनदेवी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ मुख्यमंत्री को विधिवत पूजा […]

पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाअष्टमी के दिन शहर के शक्तिपीठ और पौराणिक मंदिरों के दर्शन किये. पहले उन्होंने अगमकुआं स्थित शीतला माता के मंदिर जाकर माता शीतला का दर्शन किया. इसके बाद पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर और छोटी पटनदेवी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ मुख्यमंत्री को विधिवत पूजा करायी. मुख्यमंत्री ने तीनों स्थानों पर दर्शन कर राज्य की सुख-समृद्धि, शांति और प्रगति की कामना की.

इसके अलावा सीएम मारूफगंज स्थित श्री श्री बड़ी देवी जी और श्री श्री दलहट्टा देवीजी जाकर भी मां भगवती की पूजा-अर्चना कर दर्शन किये. मुख्यमंत्री के साथ पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन, एमएलसी ललन सर्राफ, पटना नगर निगम की महापौर सीता साहु, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य उदयकांत मिश्रा, सीएम के सचिव मनीष कुमार वर्मा, सचिव अनुपम कुमार सुमन आदि मौजूद थे.

मुख्यमंत्री ने रविवार की शाम गर्दनीबाग स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर मेें जाकर पूजा- अर्चना की. उनके साथ पूर्व राज्य सूचना आयुक्त अरुण कुमार वर्मा, विधान पार्षद रणवीर नंदन आदि मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने बांसघाट स्थित काली मंदिर में जाकर दर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें