18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर में आठ दिनों से जलजमाव झेल रहे लोगों ने जाम की सड़क

दानापुर : नगर में जलजमाव से परेशान लोगों का सब्र का बांध टूट गया. पूर्वी गोला रोड समेत कई वार्डों के लोग जलजमाव के बीच पिछले आठ दिनों से जीवन बसर कर रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने शनिवार को रूपसपुर -दीघा रोड को नहर के पास और गोला रोड टी प्वाइंट के पास के त्रिमूर्ति […]

दानापुर : नगर में जलजमाव से परेशान लोगों का सब्र का बांध टूट गया. पूर्वी गोला रोड समेत कई वार्डों के लोग जलजमाव के बीच पिछले आठ दिनों से जीवन बसर कर रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने शनिवार को रूपसपुर -दीघा रोड को नहर के पास और गोला रोड टी प्वाइंट के पास के त्रिमूर्ति नगर व पंचशील समेत अन्य कॉलोनियों के लोगों ने जाम कर दिया. नगर पर्षद प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम के कारण सुबह आठ बजे से 12 बजे तक यातायात बाधित रहा.

जाम कर रहे लोगों ने बताया कि पिछले आठ दिनों से पूर्वी गोला रोड, महावीर कॉलोनी, सूर्योदय कॉलोनी, गोला रोड, त्रिमूर्ति नगर , विवेक विहार, पंचशील नगर, कुसुमपुरम व रूपसपुर नहर रोड के किनारे बसी कॉलोनियां जलमग्न हैं. घरों के बाहर कहीं-कहीं 3-4 फुट पानी है. कॉलोनियों के मुख्य रोड पर घुटना भर से ज्यादा पानी है. घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
जमे पानी से बदबू आने लगा है. पानी का रंग भी बदरंग हो गया है. पानी में कीड़े-मकौड़े चलने लगे हैं. लोगों ने नगर पर्षद प्रशासन को जलजमाव के लिए दोषी ठहराते हुए बताया कि नाला उड़ाही के नाम पर खानापूर्ति करने से यह समस्या उत्पन्न हुई है. पूर्वी गोला रोड के वार्ड 21 ,33, 35, 37, 38 व पश्चिमी गोला रोड भी जलजमाव से जूझ रहा है.
लोगों ने बड़ा पंप लगाने की मांग की. लोगों ने बताया कि पश्चिमी गोला रोड के पानी निकालने को लेकर सड़क को काट दिया गया. इससे उधर का पानी तेजी से पूर्वी गोला रोड में फैल गया है. इससे स्थिति और भयावह हो गयी है. गोला रोड के टी प्वाइंट पर जाम कर रहे लोगों ने बताया कि वार्ड 20 का पानी निकालने के लिए सड़क काट दी गयी, जिससे पूरा इलाका जलमग्न हो गया है.
पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गोला रोड टी प्वांइट के पास सड़क जाम कर रहे लोगों को जल निकासी कराने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. वहीं, रूपसपुर नहर पर एसडीओ तरनजोत सिंह , एएसपी अशोक मिश्र व सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता के आश्वासन के बाद जाम हटा. शनिवार की शाम नगर पर्षद प्रशासन द्वारा 110 केवी का मोटर पंप नहर पर लगाया गया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें