पटना : पटना जिला शिक्षा कार्यालय ने बुधवार को छठे चरण के शिक्षक नियोजन के लिए रोस्टर जारी कर दिया है. रोस्टर के अनुसार 2272 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. कक्षा पांचवीं तक के लिए सामान्य विषय के लिए 1135 रिक्तियां हैं. वहीं कक्षा पांचवीं तक उर्दू विषय के लिए 687 रिक्तियां हैं.
Advertisement
पटना जिले में शिक्षक नियोजन का रोस्टर जारी, 2272 शिक्षकों की होगी नियुक्ति
पटना : पटना जिला शिक्षा कार्यालय ने बुधवार को छठे चरण के शिक्षक नियोजन के लिए रोस्टर जारी कर दिया है. रोस्टर के अनुसार 2272 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. कक्षा पांचवीं तक के लिए सामान्य विषय के लिए 1135 रिक्तियां हैं. वहीं कक्षा पांचवीं तक उर्दू विषय के लिए 687 रिक्तियां हैं. छठी से आठवीं […]
छठी से आठवीं कक्षा के लिए छह विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी. यह नियुक्ति पटना जिले के 23 ब्लॉक, एक नगर निगम, आठ नगर परिषद और चार नगर पंचायत के विभिन्न स्कूलों में होगी. जिला शिक्षा कार्यालय ने विषयवार और कोटिवार रोस्टर जारी किया है. इसे वेबसाइट पर भी डाल दिया गया है. नियोजन के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी.
इसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित तिथि तक फॉर्म नियोजन इकाई में जाम करना है. पंचायत, नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के लिए अलग-अलग नियोजन इकाई बनायी गयी है. फॉर्म भी नियोजन इकाई ऑफिस में ही जमा करना होगा. फॉर्म हाथों-हाथ जमा कर सकते हैं या फॉर्म डाक द्वारा भी भेज सकते हैं. डीपीओ केशव कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित तिथि तक आवेदन करने का मौका है. कक्षा एक से पांचवीं तक सामान्य विषयों के लिए 1135 रिक्तियां हैं. वहीं उर्दू के लिए687 रिक्तियां हैं.
-कक्षा छह से आठ तक अलग-अलग विषयों में अलग-अलग रिक्तियां हैं.
विषय रिक्तियां
सामाजिक विज्ञान 16
गणित और विज्ञान 109
हिंदी 140
संस्कृत 84
अंग्रेजी 48
उर्दू 53
ग्रेजुएशन के तीनों इयर का अंक पत्र करना होगा जमा
जिला नियोजन इकाई की मानें तो नियोजन के लिए आवेदन शिक्षा विभाग द्वारा जारी फार्मेट में ही लिया जायेगा. इसका फार्मेट शिक्षा विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड करके भरकर जमा करना होगा. स्नातक के अंक पत्र के अलावा मैट्रिक और इंटर के अंक पत्र, प्रमाण पत्र के साथ सारे शैक्षणिक प्रमाण पत्र देने होंगे. स्नातक के तीनों इयर का अंक पत्र देना जरूरी होगा. आवेदन जमा करने के लिए पटना जिला नियोजन कार्यालय द्वारा निश्चित जगह तय की गयी है. वहीं ऑफलाइन आवेदन जमा करने होंगे.
इतने स्थानों पर होगी नियुक्ति प्रक्रिया:
प्रखंड: 23
नगर परिषद: बाढ़, खगौल, दानापुर, मोकामा, मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ, बख्तियारपुर, फतुहा
नगर पंचायत: मनेर, खुसरूपुर, विक्रम, नौबतपुर
नगर निगम: पटना
पंचायत: 321
कक्षा एक से पांचवीं तक 687 उर्दू शिक्षकों को किया जायेगा नियुक्त
कक्षा छठी से आठवीं तक 53 उर्दू शिक्षक होंगे नियुक्त
17 अक्तूबर तक करना होगा फॉर्म जमा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement