Advertisement
पटना सिटी : प्रकाश पर्व में शामिल होने ननकाना साहिब जायेगी संगत
पटना सिटी : सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देवजी महाराज की जन्मस्थली ननकाना साहिब (पाकिस्तान) जाने के लिए इच्छुक सिख संगतों से प्रबंधक कमेटी ने सूची मांगी है. इसके लिए तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन ने तख्त साहिब से जुड़े गुरुद्वारों के साथ अन्य गुरुद्वारों को […]
पटना सिटी : सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देवजी महाराज की जन्मस्थली ननकाना साहिब (पाकिस्तान) जाने के लिए इच्छुक सिख संगतों से प्रबंधक कमेटी ने सूची मांगी है.
इसके लिए तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन ने तख्त साहिब से जुड़े गुरुद्वारों के साथ अन्य गुरुद्वारों को यह पत्र भेजा गया है. महासचिव ने संगत को कहा है कि नवंबर माह में आयोजित होने वाले 550 वें प्रकाश पर्व को लेकर ननकाना साहिब व श्री सच्चा सौदा की यात्रा के लिए इच्छुक संगत की सूची पासपोर्ट, पहचानपत्र व स्थायी पते के प्रमाणपत्र के साथ जल्द- से- जल्द उपलब्ध करायी जाये.
उपलब्ध सूची गृह विभाग को भेजी जायेगी. दरअसल मामला यह है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार ने बिहार सरकार के गृह विभाग को पत्र भेज कर प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए सिख संगतों की सूची मांगी थी. इसी के आलोक में महासचिव ने बिहार व केंद्र सरकार के मिले पत्र के आधार पर प्रकाश पर्व में शामिल होने वाली संगत के लिए सूची उपलब्ध कराने को कहा है.
महासचिव ने बताया कि पाकिस्तान जाने वाली सिख संगतों की सूची मिलने के उपरांत गृह विभाग को भेजी जायेगी, जहां से निर्णय के आलोक में संगत पाकिस्तान में आयोजित प्रकाश पर्व में शामिल हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement