21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पूर्व मंत्री रमई राम राजद में शामिल

पटना : दलित नेता एवं पूर्व मंत्री रमई राम अपने सहयोगियों के साथ रविवार को राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गये. हज भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी में शामिल किया. रमई राम ने कहा कि वे राजद के साथ रहकर […]

पटना : दलित नेता एवं पूर्व मंत्री रमई राम अपने सहयोगियों के साथ रविवार को राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गये. हज भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी में शामिल किया. रमई राम ने कहा कि वे राजद के साथ रहकर पार्टी को मजबूत करेंगे. उन्होंने तेजस्वी को अपना नेता बताया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने एक बार नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी नीतियों से राज्य के लोग उनसे नाराज हैं. जदयू को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
उन्होंने खासतौर पर भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर भी निशाना साधा. कहा कि वे अपने बयानों से राज्य के लोगों को आर्थिक मंदी पर भ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के इस दौर में भी केंद्र और राज्य सरकारें चुप्पी साधे हुए हैं. जो कदम उठाये जा रहे हैं, वे भी नाकाफी हैं. तेजस्वी ने दो-टूक कहा कि इस बार महागठबंधन मिल कर वर्तमान सत्ताधारी दल को सत्ता से बाहर कर देंगे.
पटना : राष्ट्रीय जनता दल ने अपना सदस्यता अभियान आठ अक्तूबर तक बढ़ा दिया है. पार्टी का दावा है कि अभी तक 75 लाख सदस्य बनाये जा चुके हैं. दस अक्तूबर से विधानसभा वार सदस्यता अभियान के फॉर्म एकत्रित किये जायेंगे. राजद के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मदन शर्मा ने बताया कि पार्टी का सदस्यता अभियान को मिल रही ताकत के मद्देनजर आठ अक्तूबर तक इसे चलाया जायेगा.अब तक तीन लाख से अधिक सक्रिय सदस्य बनाये जा चुके हैं.
प्रति सक्रिय सदस्य को 25 सदस्य बनाने का टारगेट है. दस अक्तूबर तक विधानसभा वार सूची एकत्रित कर जिला कार्यालयों में इसकी राशि जमा करायी जानी है. राज्य कार्यालय इस राशि को सबसे अंत में राज्य कोषालय में जमा करायेंगे. गौरतलब है कि राजद ने सबसे पहले केवल दो लाख सक्रिय सदस्य के हिसाब से पचास लाख कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य रखा था. पर धीरे-धीरे यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें