पटना : पटना में स्थिति खासमहाल की जमीन की जांच शुरू कर दी गयी है. राजस्व व भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर प्रशासन की ओर से खासमहाल की लगभग छह सौ एकड़ जमीनों का ब्योरा तैयार किया जा रहा है. अब सदर अंचल के अमीन विभिन्न आवंटियों के रकबा की नापी कर रहे हैं. साथ में ही लीज डीड की पड़ताल की जा रही है.
Advertisement
खासमहाल जमीनों की जांच शुरू आश्रम की जमीन पर चार दुकानें
पटना : पटना में स्थिति खासमहाल की जमीन की जांच शुरू कर दी गयी है. राजस्व व भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर प्रशासन की ओर से खासमहाल की लगभग छह सौ एकड़ जमीनों का ब्योरा तैयार किया जा रहा है. अब सदर अंचल के अमीन विभिन्न आवंटियों के रकबा की नापी कर रहे हैं. […]
लीड डीड की अवहेलना की गयी: इस क्रम में बीते दिनों आयकर गोलंबर के करीब स्थित संत रविदास आश्रम से संबंधित भूखंड की नापी की गयी है. नामी के बाद अमीन ने अंचलाधिकारी को रिपोर्ट दिया है कि आश्रम की दस कट्ठा जमीन में 1.18 कट्ठा जमीन पर सोना मेडिकल सहित चार दुकानों का निर्माण किया गया है. इसे लीड डीड की अवहेलना बताया गया है. अब सीओ स्तर पर प्रशासन के आला अधिकारियों के बाद विभाग को रिपोर्ट भेज कर आगे की कार्रवाई की अनुमति मांगी जायेगी.
अन्य जमीनों पर भी व्यावसायिक उपयोग : जांच के बाद खास महल की कई जमीनों पर आवंटन को उल्लंघन को लेकर मामला सामने आया है. विद्यापति मार्ग से लेकर छज्जुबाग की तरफ कई ऐसे आवंटी मिले हैं. इनका आवंटन आवासीय उपयोग के लिए किया गया था.
लेकिन, अब उनका उपयोग व्यावसायिक रूप में किया जा रहा है. अंचल स्तर पर संत रविदास आश्रम के अलावा पूर्व विधायक गायत्री देवी, पूर्व एमएलसी रामनंदन सिंह, केसरीजी सहित एक और आवंटन का मामला चल रहा है. जिस पर विभाग के मार्ग दर्शन पर कार्रवाई
की जायेगी.
अतिक्रमण में हैं दुकानें
इधर, संत रविदास आश्रम के अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा अशोक कुमार के अनुसार सोना मेडिकल सहित अन्य चार दुकानें आश्रम की जमीन पर नहीं हैं. उन्होंने गलत तरीके से कागजात बना लिये हैं. कई बार इसकी नापी हुई है. इनकी जमीनें सड़क के अतिक्रमण में आती हैं. दुकानों के नक्शा को लेकर विवाद है. लेकिन, हर जगह पैरवी कर मामला दबा दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement