Advertisement
पत्रकार हत्याकांड: तत्कालीन थानाध्यक्ष ने दी अपनी गवाही
मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में बुधवार को सीवान नगर थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष और वर्तमान में मद्यनिषेद्य, पटना में पदस्थापित डीएसपी सुबोध कुमार की गवाही हुई. उन्होंने कहा कि मैं पत्रकार हत्याकांड का अनुसंधानक था. मैंने आरोपित राजेश कुमार और सोनू कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया था और घटना में इस्तेमाल की गयी […]
मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में बुधवार को सीवान नगर थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष और वर्तमान में मद्यनिषेद्य, पटना में पदस्थापित डीएसपी सुबोध कुमार की गवाही हुई. उन्होंने कहा कि मैं पत्रकार हत्याकांड का अनुसंधानक था. मैंने आरोपित राजेश कुमार और सोनू कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया था और घटना में इस्तेमाल की गयी पिस्टल की बरामदगी की थी.
गवाही के समय जब्त पिस्टल न्यायालय के समक्ष नहीं रहने पर कोर्ट ने सीबीआइ को पिस्टल प्रस्तुत करने को कहा. कोर्ट ने गुरुवार को आइओ को दोबारा गवाही के लिए आने को कहा़ गवाही के समय तिहाड़ जेल से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और भागलपुर जेल से अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां की पेशी करायी गयी.
पटना : होमगार्ड की हत्या मामले में लड्डन को जमानत
पटना : हाइकोर्ट ने होमगार्ड के जवान की हत्या के मामले में लड्डन मियां को नियमित जमानत दे दी. न्यायाधीश पार्थ सारथी की एकलपीठ ने अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां की नियमित जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया. प्राथमिकी के अनुसार सीवान जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र में होमगार्ड के जवान बागिंद्र दत्त पांडेय की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में सद्दाम हुसैन और एक अन्य अभियुक्त ने पुलिस को बयान दिया था कि लड्डन मियां के कहने पर ही उक्त जवान की हत्या की गयी हैं. लड्डन मियां पत्रकार राजदेव हत्याकांड का आरोपित भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement