Advertisement
बिहटा : ग्रामीणों की पहल से टला बड़ा रेल हादसा
बिहटा : शुक्रवार के अहले सुबह दानापुर रेल मंडल के पटेल हाल्ट के पास डाउन लाइन का ट्रैक अचानक फैक्चर हो गया. हॉल्ट पर आये यात्रियों की नज़र जब पड़ी तो तत्काल इसकी सूचना रेल प्रशासन को दी. वहां से कोई ट्रेन नहीं गुज़री थी. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. सूचना के बाद […]
बिहटा : शुक्रवार के अहले सुबह दानापुर रेल मंडल के पटेल हाल्ट के पास डाउन लाइन का ट्रैक अचानक फैक्चर हो गया. हॉल्ट पर आये यात्रियों की नज़र जब पड़ी तो तत्काल इसकी सूचना रेल प्रशासन को दी.
वहां से कोई ट्रेन नहीं गुज़री थी. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. सूचना के बाद रेलवे द्वारा पोल संख्या 568/12 पटेल हॉल्ट पश्चिमी बोर्ड के पास पटरी को ठीक किया गया. पटेल हॉल्ट के पास सहवाजपुर गांव निवासी अजय मिश्रा व चंदन कुमार ने तत्काल बिहटा स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दे बड़ा रेल हादसा होने से बचाया.
ट्रैक फ्रैक्चर सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया.इसके बाद दानापुर रेल मंडल को इसकी जानकारी दी गयी.तुरंत स्थल पर पहुंच टेक्नीशियन के आधा घंटा की कड़ी मेहनत कर उसे ठीक किया. इस दौरान डाउन लाइन पर परिचालन बाधित रहा. स्टेशन प्रबंधक श्याम बाबू सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा ट्रैक फ्रैक्चर की सूचना मिली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement