पार्षदों ने दो मिनट का मौन रख पूर्व मुख्यमंत्री को दी श्रद्धांजलि
पटना : नगर निगम बोर्ड की बैठक सोमवार को 12 बजे से मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली थी. निर्धारित समय से मेयर व सभी पार्षद उपस्थित हो गये. लेकिन, नगर आयुक्त किसी कारणवश उपस्थित नहीं थे. इसी दौरान पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र के निधन व राजकीय शोक की सूचना मेयर को दी गयी.
मेयर सीता साहू ने बैठक में उपस्थित पार्षदों से सहमति लेकर बैठक स्थगित करने का निर्णय लिया. इसके साथ ही शोक सभा आयोजित की गयी, जिसमें मेयर सहित सभी पार्षदों ने दो मिनट का मौन रखा. शोक सभा के बाद मेयर ने घोषणा की कि स्थगित बैठक मंगलवार को निर्धारित समय पर होगी.
बैठक को लेकर भी पक्ष-विपक्ष में खींचतान : स्थगित बैठक मंगलवार को आयोजित होने पर विपक्षी गुट नाराज है. विपक्षी गुट के पार्षदों का कहना है कि नियमानुसार बैठक स्थगित होने के बाद 72 घंटा के बाद निर्धारित करें. लेकिन, मेयर ने 24 घंटे के भीतर बैठक निर्धारित कर दी है.
इसको लेकर डिप्टी मेयर मीरा देवी मेयर चैंबर भी पहुंचीं और बैठक की तिथि बढ़ाने की बात कही. पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने कहा कि मंगलवार को होने वाली बैठक कानूनन अवैध है. नगरपालिका एक्ट की धारा-50 में स्पष्ट किया गया है. इसकी सूचना नगर आयुक्त, नगर सचिव व मेयर को दी गयी.
इसके बावजूद बैठक की जा रही है, तो डिप्टी मेयर मीरा देवी के नेतृत्व में कई पार्षदों ने नगर आवास विकास विभाग के प्रधान सचिव से भी शिकायत की है.
वहीं, मेयर सीता साहू ने बताया कि एक्ट की धारा-50 में स्पष्ट है कि कोरम के अभाव में बैठक स्थगित होती है, तो तीन दिनों से पहले बैठक नहीं की जा सकती है. लेकिन, सोमवार की बैठक कोरम के अभाव में स्थगित नहीं की गयी है. इससे मंगलवार को होने वाली बैठक बिल्कुल वैध है. दरअसल, बैठक में विज्ञापन रेगुलेशन का प्रस्ताव लाया जा रहा है, जो कुछ पार्षदों को पच नहीं रहा है. इसलिए रोड़ा अटका रहे हैं. लेकिन, उनकी मंशा पूरी नहीं होने वाली है.