Advertisement
पटना : सीवरेज पाइप लाइन का कनेक्शन 10% भी नहीं
अब सुविधा देने पर ही ठेकेदारों को किया जायेगा भुगतान, बैठक में फैसला पटना : पटना सहित सुल्तानगंज, नौगछियां से लेकर अन्य शहरों में चल रही नमामि गंगे योजना के तहत अब तक दस फीसदी घरों में भी सीवरेज का कनेक्शन नहीं हो पाया है. भले ही शहर के विभिन्न इलाकों में सीवरेज पाइप लाइन […]
अब सुविधा देने पर ही ठेकेदारों को किया जायेगा भुगतान, बैठक में फैसला
पटना : पटना सहित सुल्तानगंज, नौगछियां से लेकर अन्य शहरों में चल रही नमामि गंगे योजना के तहत अब तक दस फीसदी घरों में भी सीवरेज का कनेक्शन नहीं हो पाया है. भले ही शहर के विभिन्न इलाकों में सीवरेज पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है. लेकिन, अभी भी एजेंसी आम लोगों के घरों को सीवरेज लाइन से नहीं जोड़ रही है.
इन्हीं मुद्दों को लेकर शनिवार को बुडको के एमडी अमरेंद्र प्रसाद ने सीवरेज नेटवर्क पर काम कर रही सभी एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. योजना में शामिल एजेंसियों को सख्त हिदायत दी कि अगर हाउस कनेक्शन देने की रफ्तार नहीं बढ़ायी गयी,तो आगे राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा. गौरतलब है कि पटना में सैदपुरनेटवर्क में 55 किमी, करमलीचक में 45 किमी, बेऊर में 180 किमी सीवरेज नेटवर्क का काम किया जाना है. जानकारी के अनुसार केवल बेऊर में मात्र 400 घरों को ही कनेक्शन दिया जा गया है.
प्रति घर चार हजार रुपये : बुडको के अधिकारियों ने बताया कि पहले सीवरेज नेटवर्क योजना में हर घर कनेक्शन देने का प्रावधान पहले नहीं किया गया. इस योजना में केवल सड़क पर चेंबर निर्माण किया जाना था. लेकिन, अब नगर विकास विभाग के निर्देश पर सभी घरों में भी कनेक्शन दिया जाना है. इसके लिए एजेंसियों को अब बुडको की ओर से प्रति घर चार हजार रुपये देने का प्रावधान रखा गया है.
अमृत मिशन: मार्च 2020 तक होगा पूरा
अमृत मिशन के तहत राज्य के 22 जिलों में चल रही पेय जल योजना को मार्च 2020 तक पूराकिया जाना है. बैठक में एमडी ने काम कर रही सभी एजेंसियों को निर्देश दिया कि पाइप लाइन विस्तार के साथ घरों में भी कनेक्शन दिया जाये. बाद में कनेक्शन देने पर सड़क काटने से लेकर अन्य समस्याएं आ जाती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement