11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन में गड़बड़ी पर हंगामा

पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में नामांकन में गड़बड़ी को लेकर विवि मुख्यालय में छात्रों ने जम कर हंगामा किया और विवि प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये. छुट्टी के दिन भी बड़ी संख्या में छात्र विवि मुख्यालय कार्यालय पहुंच गये और कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने विवि प्रशासन पर नामांकन में बड़े स्तर पर गड़बड़ी और […]

पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में नामांकन में गड़बड़ी को लेकर विवि मुख्यालय में छात्रों ने जम कर हंगामा किया और विवि प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये. छुट्टी के दिन भी बड़ी संख्या में छात्र विवि मुख्यालय कार्यालय पहुंच गये और कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने विवि प्रशासन पर नामांकन में बड़े स्तर पर गड़बड़ी और धांधली का आरोप लगाया. छात्र नामांकन की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे थे.

छात्रों का कहना था कम अंक वालों का नामांकन ले लिया गया लेकिन आश्वासन के बाद भी उनका नामांकन नहीं लिया गया. छात्रों के हंगामे के बाद विवि प्रशासन द्वारा मीडिया प्रभारी बीके मंगलम को भेजा गया. लेकिन छात्र कुलपति से मिलने की मांग कर रहे थे. उन्हें बुधवार को कुलपति से मिलाने का अाश्वासन दिया गया. इसके बाद छात्र वहां से गये.
क्या है मामला : नामांकन को लेकर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय द्वारा मापदंड तय नहीं है. विवि द्वारा अब तक कॉलेज वाइज कोई कटऑफ जारी नहीं किया गया. छात्रों द्वारा नामांकन का आधार पूछे जाने पर अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं है. उनका बस इतना कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में छात्रों का कटऑफ जारी नहीं किया जा सकता है. स्थिति यह है कि विवि में आधी से अधिक सीटें खाली हैं.
छात्रों का आरोप है कि अधिक मार्क्स आने के बाद भी तीनों बार काउंसेलिंग में नाम नहीं आया. विवि द्वारा पहले स्पॉट राउंड में कॉलेजों को खुली छूट दे दी कि जैसे भी अपने सीटें भर लें. इसके बाद राजभवन के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने फिर से सेंट्रलाइज्ड चौथी काउंसेलिंग की जा रही है.
अब छात्रों का कहना है कि जब वे चौथी काउंसेलिंग के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो जो ऑनर्स वे लेना चाहते हैं, उसका ऑप्शन ही नहीं आ रहा है. न ही कॉलेजों का ही ऑप्शन आ रहा है. विवि ने 15 कॉलेज चुनने को कहा है, लेकिन उतने ऑप्शन आ ही नहीं रहे हैं. इसके अतिरिक्त भी कई तरह की दिक्कतें ऑनलाइन में आ रही हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
नामांकन में अगर तकनीकी रूप से कोई दिक्कत आ रही है, तो इसका मतलब है कि नामांकन के लिए जिस एजेंसी को हायर किया गया है, उसकी गलती है. उनके द्वारा इस समस्या का हल निकाला जायेगा. छात्रों की समस्या को दूर किया जायेगा.
प्रो बीके मंगलम, मीडिया प्रभारी, पाटलिपुत्र विवि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें