17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनपुन में सीएम के आगमन को ले प्रशासन अलर्ट, 15 अगस्त को झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शािमल होंगे नीतीश कुमार

मसौढ़ी : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसी बुजुर्ग के हाथों अपनी उपस्थिति में झंडोत्तोलन कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुनपुन में मौजूद रहेंगे. पुनपुन प्रखंड की लखनपार पंचायत स्थित श्रीपालपुर ठेका मुसहरी के किसी बुजुर्ग के हाथों झंडोत्तोलन के बाद मुख्यमंत्री पास स्थित सोमवती महताब दास महाविद्यालय के प्रांगण […]

मसौढ़ी : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसी बुजुर्ग के हाथों अपनी उपस्थिति में झंडोत्तोलन कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुनपुन में मौजूद रहेंगे. पुनपुन प्रखंड की लखनपार पंचायत स्थित श्रीपालपुर ठेका मुसहरी के किसी बुजुर्ग के हाथों झंडोत्तोलन के बाद मुख्यमंत्री पास स्थित सोमवती महताब दास महाविद्यालय के प्रांगण में एक सभा को संबोधित करेंगे.

इसके लिए स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन का पूरा अमला बीते तीन दिनों से पुनपुन में कैंप कर तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है. परिसर में एक पंडाल का निर्माण चल रहा है. महाविद्यालय वाले मार्ग का निर्माण भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.
तीन बुजुर्गों की लिस्ट जिला प्रशासन को भेजी गयी : तीन बुजुर्गों की लिस्ट जिला प्रशासन को भेजी गयी है. मुख्यमंत्री के समक्ष श्रीपालपुर ठेका के किस बुजुर्ग के हाथों झंडोत्तोलन का कार्य संपन्न होगा इसका फैसला अभी नहीं हो पाया है. बताया जाता है कि स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले इसकी घोषणा स्थानीय प्रशासन द्वारा की जायेगी.
पुनपुन के श्रीपालपुर ठेका मुसहरी में इन दिनों शौचालय निर्माण से लेकर बिजली व अन्य विकास कार्य युद्ध स्तर पर किये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के आगमन पर वहां के ग्रामीण समस्याओं को लेकर सभा में पहुंच शिकायत उनसे न कर दें इसका डर स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक को सता रह है.
उक्त छोटे से टोले जहां की आबादी बामुश्किल से एक हजार के आसपास होगी. वहां सात निश्चय से छूटे कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. प्रशासन जनवितरण के तहत गरीबों को मिलने वाले अनाज व केरोसिन तेल के लिये ज्यादा चिंतित हैं.
घर-घर जाकर उपभोक्ताओं का कार्ड देखा जा रहा है व उनसे विक्रेता द्वारा अनाज व तेल मिलने में कोई परेशानी हो तो पूछा जा रहा है. अगर कोई उपभोक्ता शिकायत कर दे रहा है तो उसे समझा बुझाकर शांत कराया जा रहा है.
मुख्यमंत्री करेंगे मोकामा के विकास को सम्मानित
मोकामा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसआइ
विकास कुमार को सम्मानित करेंगे. मोकामा के सकरवार टोला निवासी विकास एसटीएफ में योगदान कर रहे हैं. उन्हें यह सम्मान वीरता व बेहतर कार्य के लिए मिलेगा. वीरता सम्मान के लिए विकास के साथ छह अन्य पुलिसकर्मियों को भी चुना गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें