पटना : भाजपा के सदस्यता महापर्व 2019 अभियान के तहत रविवार को सैकड़ों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश भाजपा कार्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में आयोजित समारोह में पार्टी के उपाध्यक्ष देवेश कुमार, अनिल शर्मा, मृत्युंजय झा और दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने इन युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलायी.
इस मौके पर देवेश कुमार ने कहा कि भाजपा चीन की सबसे बड़ी पार्टी सीसीपी को पीछे छोड़ते हुए नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह के नेतृत्व में आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. इस लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए गठबंधन ने एक इतिहास बनाते हुए 53.25 प्रतिशत से अधिक वोट लाकर 40 में 39 सीटें हासिल कीं.
उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि भाजपा मजहब और जाति से ऊपर उठकर काम करने वाली पार्टी है. जबकि, दूसरी पार्टियों में परिवारवाद है. इस मौके पर दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि अनुच्छेद 370 एक दिन में खत्म किया गया, लेकिन इसका एजेंडा आज से नहीं. बल्कि वर्षों से हमारे कार्यकर्ताओं के संघर्ष का प्रतिफल है. कार्यक्रम का संचालन मृत्यूजंय झा ने किया. इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, राजीव रंजन, अशोक भट्ट, अरविंद ठाकुर आदि मौजूद थे.