17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बच्चा चोर के शक में दो महिलाओं को पीटा, महिला से बच्चा छीन रहे अधेड़ को ग्रामीणों ने पीटा

पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ीके पिपरा थाना के बेहरावां गांव के पास गुरुवार की शाम पैदल जा रहीं दो महिलाओं ने खेल रही एक बच्ची से मिठाई खाने की बात क्या कही पास मौजूद गांव की दो-चार महिलाओं ने सुन लिया. फिर क्या था महिलाओं द्वारा शोर मचाने के बाद अन्य […]

पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ीके पिपरा थाना के बेहरावां गांव के पास गुरुवार की शाम पैदल जा रहीं दो महिलाओं ने खेल रही एक बच्ची से मिठाई खाने की बात क्या कही पास मौजूद गांव की दो-चार महिलाओं ने सुन लिया. फिर क्या था महिलाओं द्वारा शोर मचाने के बाद अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच उक्त दोनों महिलाओं को घेर बच्चाचोर के आरोप में पीटने लगे.

वहीं, ग्रामीणों से सूचना पाकर पिपरा पुलिस पहुंच पहले ग्रामीणों के चंगुल से दोनों महिलाओं को बाहर निकाला. पुलिस जब दोनों महिलाओं को अपने साथ लेकर जाना चाही, उस पर ग्रामीण उग्र हो गये और दोनों महिलाओं को पुलिस से छुड़ाने का प्रयास करने लगे. इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए पिपरा थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने इसकी सूचना एसडीपीओ सोनू कुमार राय को दी. सूचना पाकर एसडीपीओ व पुनपुन समेत अन्य थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद ही पुलिस दोनों महिलाओं को वहां से लेकर अपने साथ निकल पायी.

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को चिह्नित करते हुए ज्ञात व अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज की है. इस बाबत थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गौरीचक के मुंदीचक निवासी रामप्रवेश केवट की 25 वर्षीया पत्नी रेणु देवी व उसकी एक नजदीकी रिश्ते दार पुनपुन हरेचक के राजेंद्र केवट की पत्नी नगीना देवी बीते बुधवार की शाम थाना के नवादा गांव में एक रिश्तेदार के यहां मातमपूर्सी करने गयी थी. गुरुवार को दोनों वहां से पुरैनिया गांव के रिश्तेदार विजय केवट के घर जा रही थी.

इसी बीच बेहरावां गांव के पास दोनों महिलाओं ने खेल रही एक बच्ची से मिठाई खाने की बात पूछ फंस गयी. उसके द्वारा मिठाई खिलाने की बात को कुछ ग्रामीण महिलाओं ने सुन ली. फिर क्या था ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया.

रिश्तेदार की बातों को भी ग्रामीणों ने नहीं माना
ग्रामीणों के हत्थे चढ़ी नगीना देवी का फुफेरा दामाद बेहरावां गांव में ही रहता है. जब ग्रामीणों द्वारा उसकी पिटाई की जा रही थी तो नगीना देवी के दामाद वहां मौजूद था और ग्रामीणों के साथ हाथ साफ कर ही रहा था कि उसने अपनी फुफेरी सास को पहचान लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दामाद ने ग्रामीणों को बताया कि मेरी रिश्तेदार है, बच्चा चोर नहीं है. बावजूद ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे.

धनरूआ में महिला से बच्चा छीन रहे अधेड़ को ग्रामीणों ने पीटा
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के नदपुरा बधार में गुरुवार को एक महिला पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगा 45 वर्षीय अधेड़ ने उसका बच्चा छीनने का प्रयास किया. इस दौरान उसने उसके साथ मारपीट भी की. इधर महिला द्वारा शोर मचाने पर एक चरवाहा को आते देख अधेड़ भाग खड़ा हुआ, लेकिन बाद में ग्रामीणों ने उसे धनरूआ बाजार स्थित एक पान की दुकान पर पकड़ उसकी जमकर पिटाई की. बाद में मुखिया के जेठ ने आरोपित को भीड़ से छुड़ा थाना को सौंप दिया. महिला के बयान पर अधेड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

धनरूआ थाना के सदीसोपुर ग्रामवासी राजकुमार मांझी की पत्नी वरती देवी अपने एक साल के पुत्र को लेकर गुरुवार को किसी काम से धनरूआ थाना के पास स्थित इलाहाबाद बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र जा रही थी. इसी दौरान नदपुरा बधार के पास रमनीबिगहा अपनी बहन की ससुराल आये नालंदा जिले के कराय परशुराय ग्रामवासी रेबड़ी यादव ने उस पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगा उससे उसका बच्चा छीनने का प्रयास किया. इस दौरान एक चरवाहा को आते देख रेबड़ी यादव भाग निकला और धनरूआ सांईं मंदिर के पास जाकर सिगरेट पीने लगा. इधर, उसकी तलाश में ग्रामीण वहां पहुंच गये और महिला द्वारा उसकी पहचान करने के बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी.

थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि आरोपित रेबड़ी यादव को शुक्रवार को जेल भेज दिया जायेगा. मुखिया के जेठ द्वारा भीड़ से बचा आरोपित रेवडी यादव को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा सुरक्षित थाना पहुंचा देने के बाद पहले ग्रामीण मुखिया जेठ दिलीप कुमार को भला बुरा कहा. फिर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाना पहुंच गये और पुलिस से रेवडी यादव को खुद के हवाले करने को लेकर हंगामा करने लगे. थाना परिसर में हंगामा देख पुलिस ने काफी समझा पर वह नहीं माने इस पर पुलिस ने केस कर देने की धमकी दी, तब ग्रामीण शांत हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें