Advertisement
पटना : वित्त विभाग ने विभागों को ऑनलाइन निकासी के लिए बांटे टाइम स्लॉट
पटना : राज्य में तमाम वित्तीय प्रबंधन और लेन-देन ऑनलाइन हो गयी है. इसके लिए विशेष प्रणाली सीएफएमएस (कॉम्प्रेहेंसिव फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम) को लागू किया गया है. पर, सभी विभागों की तरफ से बड़ी संख्या में बिल जारी करने के कारण इसका सर्वर काफी धीमा हो जा रहा है. इससे पूरी प्रणाली प्रभावित हो जा […]
पटना : राज्य में तमाम वित्तीय प्रबंधन और लेन-देन ऑनलाइन हो गयी है. इसके लिए विशेष प्रणाली सीएफएमएस (कॉम्प्रेहेंसिव फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम) को लागू किया गया है. पर, सभी विभागों की तरफ से बड़ी संख्या में बिल जारी करने के कारण इसका सर्वर काफी धीमा हो जा रहा है.
इससे पूरी प्रणाली प्रभावित हो जा रही है और बिल पास होने में परेशानी होती है. इसके मद्देनजर वित्त विभाग ने प्रमुख विभागों या जिन विभागों से बिल सबसे ज्यादा जारी होते हैं, उन्हें अलग-अलग टाइम-स्लॉट आवंटित कर दिया है. पहला टाइम स्लॉट सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक का है, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, सामान्य प्रशासन, ग्रामीण कार्य और विधि विभाग के बिल पास होंगे. वहीं, दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक गृह, राजस्व एवं भूमि सुधार, ग्रामीण विकास, कृषि और जल संसाधन विभाग के बिल पास होंगे. शाम छह बजे के बाद सभी विभागों के बिल पास हो सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement