31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग, प्रदर्शन

मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड की लखना पूर्वी पंचायत के साहेबनगर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को पुनपुन- लखना पथ पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुनपुन प्रखंड प्रमुख गुड़िया कुमारी के मौके पर पहुंचने व विभाग के उच्च अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान अविलंब […]

मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड की लखना पूर्वी पंचायत के साहेबनगर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को पुनपुन- लखना पथ पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुनपुन प्रखंड प्रमुख गुड़िया कुमारी के मौके पर पहुंचने व विभाग के उच्च अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान अविलंब निकालने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए.
ग्रामीण सह पंचायत के पैक्स अध्यक्ष शैलेश पटेल के अलावा संजय कुमार, इंग्लेश कुमार, उपेंद्र कुमार, मनीष कुमार, जितेंद्र सिंह समेत अन्य का आरोप था कि साहेब नगर गांव का ट्रांसफाॅर्मर बीते पांच दिनों से जला हुआ है और इसके लिए विभाग के सभी अधिकारियों से गुहार लगायी गयी, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान अब तक नहीं जा सका है.
सरकार का निर्देश है कि 72 घंटे के अंदर ट्रांसफाॅर्मर को बदला जायेगा. ग्रामीणों का आरोप था कि उक्त ट्रांसफाॅर्मर बीते करीब एक माह पूर्व ही जल जाने के बाद उस वक्त भी काफी मशक्कत के बाद बदला गया था.
इधर एक माह बाद फिर से ट्रांसफाॅर्मर जल जाने से लोग इस भीषण गर्मी में रहने को विवश हैं. साथ ही खेतों में लगी फसल भी पटवन के अभाव में जल रही है.
अवर प्रमंडल मसौढ़ी के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि बीते तीन दिन पूर्व साहेब नगर गांव का ट्रांसफाॅर्मर जला है उसे गुरुवार को बदल दिया जायेगा. कृषि कार्य के लिए लगे ट्रांसफाॅर्मर में विद्युत प्रवाहित न होने के सवाल पर उनका कहना था कि कृषि कार्य के लिए नवनिर्मित पावर सब स्टेशन फतुहा के उस्फा में स्थापित हुआ है. अभी पावर सब स्टेशन ही नहीं चालू हो पाया है. पावर सब स्टेशन के चालू हो जाने के बाद ही कृषि कार्य के लिए लगे ट्रांसफाॅर्मर को चालू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें