Advertisement
पटना : जदयू के साथ मिलकर लड़ेंगे विस चुनाव और जीतेंगे : नंदकिशोर यादव
पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि अनुच्छेद 370 पर भाजपा और जदयू की अलग-अलग विचारधारा से आपसी संबंधों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जदयू-भाजपा गठबंधन बिहार के विकास के लिए है. दोनों पार्टियों ने कई मौकों पर अलग निर्णय लिये हैं, लेकिन इससे गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. यहां […]
पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि अनुच्छेद 370 पर भाजपा और जदयू की अलग-अलग विचारधारा से आपसी संबंधों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जदयू-भाजपा गठबंधन बिहार के विकास के लिए है.
दोनों पार्टियों ने कई मौकों पर अलग निर्णय लिये हैं, लेकिन इससे गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. यहां मिलकर हैं और रहेंगे. मिलकर काम कर रहे हैं, मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे और जीतेंगे भी. मंत्री ने ये बातें भाजपा प्रदेश कार्यालय में अनुच्छेद 370 के हटने के मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि धारा-370 के हटने से अब जम्मू-कश्मीर का विकास हो पायेगा.
2004 से अब तक कश्मीर को विशेष आर्थिक पैकेज के तहत दो लाख 41 हजार करोड़ रुपये दिये जा चुके हैं. बावजूद इसके वहां कोई विकास नहीं हो सका. ये पैसे आज तक वहां के तीन परिवार के लोगों ने ही लूटे हैं. ये लोग नहीं चाहते कि कश्मीर से गरीबी हटे. ताकि वहां के युवकों को गुमराह किये रखें.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने अनुच्छेद 370 पर मनाया जीत का जश्न
नंदकिशोर यादव ने कांग्रेसी सांसद अधिरंजन चौधरी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि वे लोग कुछ भी बोलने लगे हैं. इससे उनकी बौखलाहट का पता चलता है. उन्होंने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर में पीएमएलए, कालाधन कानून, भ्रष्टाचार निरोधी कानून जैसे तमाम कानून लागू हो सकेंगे. मंत्री ने अनुच्छेद 370 की विसंगतियों की चर्चा करते हुए कहा कि उमर अब्दुल्लाह ने दूसरे राज्य की लड़की से शादी.
फिर भी उन्हें और उनके बच्चों को कश्मीर की नागरिकता मिली हुई है. वहीं, उनकी सगी बहन ने दूसरे राज्य की लड़के से शादी, तो उनकी नागरिकता समाप्त हो गयी. इसके अलावा पाकिस्तान से आये दो लोग इंद्रकुमार गुजराल और मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री तक बन गये, लेकिन वे कश्मीर के नागरिक नहीं बन पाये. अब इस तरह के सभी दोहरे प्रावधान समाप्त हो गये हैं.
इस मौके पर उपाध्यक्ष देवेश कुमार, सम्राट चौधरी, एमएलसी राधामोहन शर्मा, विधायक संजीव चौरसिया, एमएलए नितिन नवीन, अमृता भूषण राठौर, सीताराम पांडेय, सुबोध पासवान समेत अन्य मौजूद थे. प्रदेश भाजपा कार्यालय में देर शाम को नेताओं और दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और पटाखे जलाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement