Advertisement
मसौढ़ी : पानी के लिए ग्रामीणों ने जाम की सड़क
मसौढ़ी : पानी की किल्लत से परेशान धनरूआ पंचायत के वार्ड छह के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को तसला बाल्टी और बर्तन लेकर हंगामा करते हुए धनरूआ बाजार स्थित सांईं मंदिर के पास पटना-गया एसएच-एक को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय पंचायत के मुखिया व प्रखंड के बीडीओ के […]
मसौढ़ी : पानी की किल्लत से परेशान धनरूआ पंचायत के वार्ड छह के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को तसला बाल्टी और बर्तन लेकर हंगामा करते हुए धनरूआ बाजार स्थित सांईं मंदिर के पास पटना-गया एसएच-एक को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया.
इस दौरान उन्होंने स्थानीय पंचायत के मुखिया व प्रखंड के बीडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोषपूर्ण प्रदर्शन भी किया. हालांकि बाद में धनरूआ थानाध्यक्ष व बीडीओ के आश्वासन से लोग शांत हुए और तब जाकर सड़क जाम सुबह दस बजे समाप्त हुआ. हंगामा कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि उनके वार्ड में जलमीनार से पानी की सप्लाइ नहीं हो रही है.
जलमीनार से पानी का कनेक्शन सड़क तक ही सीमित कर दिये जाने से उन्हें रोज पानी के लिए अपने घरों से बर्तन लेकर सड़क पर आना पड़ता है. करीब 25 सौ की आबादी वाले इस वार्ड में पीएचइडी से सात सरकारी चापाकल लगवाये गये हैं, जिसमें से मात्र दो ही चापाकल चालू हालात में हैं. उस पर भी पानी लेने के लिए दिनभर लोगों की भीड़ लगी रहती है.
ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि उक्त समस्या को लेकर उन्होंने कई बार अपने पंचायत के मुखिया व प्रखंड के बीडीओ से लिखित शिकायत की लेकिन उन्हें हर बार आश्वासन देकर शांत करा दिया गया. इस बीच सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे धनरूआ थानाध्यक्ष सुमन कुमार ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया फिर बाद में उन्होंने कुछ ग्रामीणों को लेकर बीडीओ के पास पहुंचे और उनकी समस्या से उन्हें अवगत कराया. इधर बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि वार्ड छह के ग्रामीणों को पानी की किल्लत से जल्द ही छुटकारा मिल जायेगा.
फतुहा : शहर में पिछले एक सप्ताह से बिजली किल्लत से आम जन परेशान हैं. बिना सूचना के मनमाने तरीके से घंटों बिजली काटी जा रही है. सुबह, दोपहर, शाम में एक-एक घंटे प्रतिदिन और रात में दो से तीन घंटे बिजली काटी जा रही है.
यह पिछले एक सप्ताह से जारी है. बिजली कटने से शाम ढलते ही बाजारों में अंधेरा हो जाता है, जिससे कारोबारियों व आमलोगों को परेशानी हो रही है. जेइ सोनू कुमार ने बताया कि इसे जलद ही सुधार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement