Advertisement
पटना : अफवाहों पर न दें ध्यान सूचना मिलने पर पुलिस को दें जल्द जानकारी
नितिश एसएसपी गरिमा मलिक ने की अपील पटना : सोशल मीडिया पर चल रही अनाप-शनाप खबरों के कारण पटना जिले में भी बच्चा चोरी से जुड़े अफवाह व मॉब लिंचिंग की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को दानापुर व परसा में भी बच्चा चोरी की अफवाह उड़ी और मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों की […]
नितिश
एसएसपी गरिमा मलिक ने की अपील
पटना : सोशल मीडिया पर चल रही अनाप-शनाप खबरों के कारण पटना जिले में भी बच्चा चोरी से जुड़े अफवाह व मॉब लिंचिंग की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.
शुक्रवार को दानापुर व परसा में भी बच्चा चोरी की अफवाह उड़ी और मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों की पिटाई कर दी गयी. खास बात यह है कि पिछले तीन दिनों के अंदर आधा दर्जन से अधिक बच्चा चोरी करने के अफवाह की सूचनाएं एसएसपी गरिमा मलिक के पास पहुंच चुकी हैं. नेऊरा, दानापुर, परसा, फुलवारीशरीफ, बेऊर, विक्रम व बिहटा आदि इलाकों से ऐसी शिकायतें मिली हैं. इसके साथ ही इनमें से कुछ जगहों पर काफी बेरहमी से निर्दोष लोगों को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया है.
सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए बनी विशेष टीम : इसके साथ ही पटना पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आयी है कि सोशल मीडिया पर इधर-उधर की खबरों को काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें बच्चा चोरी से जुड़े या फिर बच्चों की हत्या जैसे कई गलत पोस्ट किये गये हैं.
एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम बना दी गयी है, जो सोशल मीडिया पर भी निगाह रखेगी. टीम अफवाह फैलाने वाले किसी प्रकार के पोस्ट के संज्ञान में आने पर संबंधित व्यक्ति की पहचान कर उस पर तुरंत कानूनी कार्रवाई करेगी.
एसएसपी गरिमा मलिक ने पूरे पटना जिले की पुलिस टीम को अलर्ट करते हुए अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही व्हाट्सअप पर बने साइबर सेनानी ग्रुप से जुड़े लोगों को भी नजर रखने का अनुरोध किया गया है.
गलत पोस्ट को सोशल मीडिया में नहीं करें प्रसारित : एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि तीन दिनों के अंदर छह से अधिक बच्चा चोरी की अफवाहों को लेकर सूचना मिल चुकी है. बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों को सजग रहने की आवश्यकता है. लेकिन अफवाहों पर कोई ध्यान न दें. अगर किसी के विषय में कुछ भी जानकारी मिलती है, तो उसे पुलिस से शेयर करें. उनकी दी गयी सूचना पर पुलिस कार्रवाई करेगी और नाम व पता भी गुप्त रखा जायेगा.
कोई भी व्यक्ति किसी भी पोस्ट की पूरी तरह पुष्टि कर लें. भय व्याप्त करने वाले पोस्ट को शेयर करने से बचें. एसएसपी ने कहा कि अगर किसी प्रकार की जानकारी देनी है, तो डायल 100, सिटी एसपी, एसडीपीओ या लोकल थाना पुलिस के सरकारी नंबर पर बता सकते हैं.
हाल में बच्चा चोरी के मामलों में मॉब लिंचिंग की घटनाएं-
– 26 जुलाई बिहटा के सदिशोपुर स्टेशन पर एक अधेड़ की जम कर पिटाई
– 27 जुलाई बिहटा के परेव में दो लोगों को बंधक बना कर पीटा
– 30 जुलाई दुल्हिनबाजार
प्रखंड के बाड़ीचक गांव में 30 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त युवक की पिटाई. उसी दिन कादिरगंज गांव में भी निजी कंपनी के आठ लोगों को बच्चा चोर समझ पीटा.
– 31 जुलाई बिक्रम के मंझौर गांव में बच्चा चोर समझ कर मूक बधिर युवक को पिटा, उसी दिन हरपुरा, निसरापुरा व दनारा गांव में भी देर रात बच्चा चोरी की अफवाह उड़ी
– 01 अगस्त बिहटा के नेऊरागंज के पास अर्द्धविक्षिप्त को बच्चा चोर समझ कर पीटा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement