Advertisement
मसौढ़ी में महिला को बच्चा चोरनी समझ ग्रामीणों ने गाली-गलौज की
मसौढ़ी : पति के शराब पीने की लत व भरण- पोषण के लिए रकम नहीं देने से परेशान गया की महिला ओझा से मिलने शुक्रवार को थाना के बलियारी गांव जा रही थी. खरांट गांव के ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोर समझ पकड़ लिया और उसके साथ गाली -गलौज करने लगे. इधर, जैसे ही यह […]
मसौढ़ी : पति के शराब पीने की लत व भरण- पोषण के लिए रकम नहीं देने से परेशान गया की महिला ओझा से मिलने शुक्रवार को थाना के बलियारी गांव जा रही थी.
खरांट गांव के ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोर समझ पकड़ लिया और उसके साथ गाली -गलौज करने लगे. इधर, जैसे ही यह सूचना थाना पुलिस को मिली वह आनन- फानन में खरांट गांव पहुंची. इसके बाद महिला को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया व पूछताछ की.
जानकारी के मुताबिक गया जिला के खिजरसराय थाना के सरबधा गांव निवासी राजेश ठठेरा को दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं, लेकिन शराब पीने की लत के कारण वह अपनी 32 वर्षीया पत्नी माधुरी देवी को भरण- पोषण करने के लिए पैसे नहीं देता था. इससे परेशान माधुरी देवी शुक्रवार को थाने के बलियारी गांव के एक ओझा से मिलने जा रही थी. वह बलियारी गांव जाने के लिए जैसे ही टेंपो से खरांट मोड़ के पास उतरकर वहां से पैदल ही जाने लगी तभी कुछ लोगों ने उसे बच्चा चोर समझ शोर मचा दिया.
भीड़ जमा हो गयी और उक्त महिला को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में लेकर उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी.आरोप है कि इस दौरान उन्होंने उसके साथ गाली- गलौज भी की. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त महिला को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर अपने साथ थाना लाया.थानाध्यक्ष सीताराम साह ने बताया कि महिला के बारे में गलत अफवाह फैलायी गयी थी. फिलहाल उसे थाने में सुरक्षित रखा गया है. उसके परिवारवालों को खबर कर दी गयी है.
थाना के खरांट गांव में शुक्रवार को बच्चा चोर एक महिला के पकड़े जाने की अफवाह धीरे-धीरे पूरे शहर में फैल गयी. पुलिस जैसे ही उक्त महिला को थाना लाया, उसे देखने के लिए थाना के गेट पर देर शाम तक हुजूम उमड़ी रही . इससे परेशान पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement