28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : खाद्य निगम पुनपुन का गोदाम बिचौलिये के जिम्मे

नहीं आते हैं सहायक गोदाम प्रबंधक मसौढ़ी : राज्य खाद्य निगम पुनपुन स्थित गोदाम में गड़बड़ी का आलम यह है कि गोदाम की देखरेख समेत अन्य कार्यों का निबटारा सहायक गोदाम प्रबंधक की जगह एक बिचौलिया कर रहा है. गोदाम में आने वाले अनाज समेत विक्रेताओं को गोदाम से दिये जाने वाले अनाज समेत अन्य […]

नहीं आते हैं सहायक गोदाम प्रबंधक
मसौढ़ी : राज्य खाद्य निगम पुनपुन स्थित गोदाम में गड़बड़ी का आलम यह है कि गोदाम की देखरेख समेत अन्य कार्यों का निबटारा सहायक गोदाम प्रबंधक की जगह एक बिचौलिया कर रहा है. गोदाम में आने वाले अनाज समेत विक्रेताओं को गोदाम से दिये जाने वाले अनाज समेत अन्य कार्य उसी हाॅकर हवाले है.
सबसे आश्चर्य की बात है कि स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा समय-समय पर की गयी जांच में उक्त बिचौलिया को गोदाम पर देखने के बाद इसके लिए उनके द्वारा सहायक गोदाम प्रबंधक को कई बार फटकार भी लगायी जा चुकी है. बावजूद अबतक इसमें सुधार नहीं हो पाया है. पुनपुन के पोठही निवासी उक्त बिचौलिया का कई वर्षों से गोदाम पर वर्चस्व है. उसके इसी वर्चस्व की वजह से आने वाला कोई भी सहायक गोदाम प्रबंधक उसकी गिरफ्त में रहते हैं.
ऐसा आरोप नाम न छापने की शर्त पर कई विक्रेताओं ने भी लगाया. नियमानुसार गोदाम की चाबी व उसकी देखरेख सहायक गोदाम प्रबंधक के जिम्मे रहती है, लेकिन पुनपुन गोदाम के प्रबंधक यदा- कदा ही पुनपुन आते हैं. दिखाने के लिए गोदाम पर कार्यपालक सहायक व फोर जी का स्टाफ जरूर रहता है, लेकिन गोदाम पर रहने वाले पोलदार व विक्रेता उक्त व्यक्ति दिनेश को ही जानते हैं.
बोले सहायक गोदाम प्रबंधक
आरोप बेबुनियाद है. उक्त व्यक्ति डोर स्टेट डिलिवरी द्वारा प्रतिनियुक्त ठेकेदार का आदमी है. गोदाम का पूरे जिम्मा पर उनका कहना था कि ऐसी बात नहीं है.
अखिलेश प्रसाद, सहायक गोदाम प्रबंधक
मामले की जानकारी नहीं
मामले की जानकारी हमें नहीं है, मैं इसकी जानकारी सहायक गोदाम प्रबंधक से लेने के बाद ही कुछ बता पाऊंगा
अरुण कुमार, जिला प्रबंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें