9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बाहर के निजी कॉलेजों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को आवेदन फिर शुरू

पटना : बिहार के बाहर के प्राइवेट कॉलेजों में नामांकन व पढ़ाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की राशि के लिए आवेदन लेने की फिर शुरुआत कर दी गयी है. ऐसे आवेदनों पर 20 दिनों से अधिक ब्रेक के बाद डीआरसीसी कार्यालय में आवेदन लेने की शुरुआत की गयी है. गौरतलब है कि पांच […]

पटना : बिहार के बाहर के प्राइवेट कॉलेजों में नामांकन व पढ़ाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की राशि के लिए आवेदन लेने की फिर शुरुआत कर दी गयी है. ऐसे आवेदनों पर 20 दिनों से अधिक ब्रेक के बाद डीआरसीसी कार्यालय में आवेदन लेने की शुरुआत की गयी है.
गौरतलब है कि पांच जुलाई से छज्जू बाग स्थित जिला निबंधन कार्यालय सह परामर्श केंद्र पर योजना का लाभ के लिए नये आवेदन नहीं लिये जा रहे थे. इसके अलावा जितने भी आवेदन स्वीकृति के लिए प्रक्रिया में थे, उनकी स्वीकृति पर भी रोक लगा दी गयी थी.
पांच जुलाई को जारी नये संकल्प में राज्य के बाहर नैक द्वारा न्यूनतम ‘ए’ ग्रेड प्राप्त अथवा एनबीए से स्वीकृत या एनआरएफ की रैंकिंग वाले गैर सरकारी या निजी शिक्षण संस्थान में चयनित छात्रों को ही बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देने की बात कही गयी थी.
लेकिन, कार्यालय को दुविधा थी कि इस नियम के दायरे में वे 10 कॉलेज भी शामिल हो रहे हैं, जिनमें भुगतान पर रोक लगायी गयी थी. अब ऑनलाइन आवेदन पोर्टल www.7nishchay yuvaupmission.bihar.gov.in पर कॉलेजों की सूची को अपडेट किया जा रहा है. अपडेट सूची में जितने कॉलेजों को शामिल किया जा रहा है, उनमें नामांकन व पढ़ाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं.
अब तक 46 को लैपटॉप के लिए मिली राशि
राज्य सरकार के नये फैसले के अनुसार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में ही छात्रों को लैपटॉप के लिए 35 हजार रुपये तक देने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गयी है. पांच जुलाई से अब तक कुल 299 छात्रों ने लैपटॉप के लिए आवेदन दिया है. इनमें 46 छात्रों को लैपटॉप के लिए राशि दी जा चुकी है.
गौरतलब है कि बीते पांच जुलाई से छज्जू बाग स्थित जिला निबंधन कार्यालय सह परामर्श केंद्र पर योजना लाभ के लिए नये आवेदन नहीं लिये जा रहे है. इसके अलावा जितने भी आवेदन स्वीकृति के लिए प्रक्रिया में थे, उनकी स्वीकृति पर भी रोक लगा दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें