21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : फिसल कर मजदूर बिजली के पोल में सटा, गयी जान

पोल में आ रहा था करेंट गुस्साये लोगों ने पटना-मसौढ़ी हाइवे किया जाम फुलवारीशरीफ : बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कई दिनों से बिजली के पोल में आ रहे करेंट ने बुधवार को एक मजूदर की जान ले ली. मजदूर की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पटना- मसौढ़ी मुख्य मार्ग को जाम कर […]

पोल में आ रहा था करेंट
गुस्साये लोगों ने पटना-मसौढ़ी हाइवे किया जाम
फुलवारीशरीफ : बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कई दिनों से बिजली के पोल में आ रहे करेंट ने बुधवार को एक मजूदर की जान ले ली. मजदूर की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पटना- मसौढ़ी मुख्य मार्ग को जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. करीब साढ़े तीन घंटे तक जाम व प्रदर्शन से इस मार्ग पर जीरो माइल से लेकर बेलदारी चक तक सैंकड़ो वाहन फंसे रहे .
बारिश के बावजूद प्रदर्शन कर रहे लोगों का आक्रोश शांत होने का नाम नहीं ले रहा था.मौके पर अंचलाधिकारी और गोपालपुर समेत आसपास के कई थानों के घटनास्थल पर मौजूद थानाध्यक्ष आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटे रहे. मृतक मजदूरी करता था.
वह सीमेंट का बोरा लेकर जा रहा था. बारिश के कारण रास्ता गीला था. वह पैर फिसलने से गिर गया और बिजली के पोल में जाकर सट गया. उपस्थित ग्रामीणों ने उसे पोल से छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी. बिजली के पोल में बहुत पहले से लाइन आ रही थी. ग्रामीणों के लगातार शिकायत के बाद भी इसे ठीक नहीं किया गया था.
मृतक की पहचान संपतचक के अब्दुल्लाहचक के 30 वर्षीय मजदूर इंदल चौधरी (पिता बिंदी चौधरी) के रूप में की गयी. मजदूर की मौत की खबर मिलते ही उसके अब्दुल्लाह चक स्थित घर में कोहराम मच गया.मृतक के दो छोटे-छोटे एक 2 साल और दूसरा 5 साल के बच्चों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची पत्नी पति की लाश देख बेहोश हो गयी. अबोध बच्चों को समझ में नही आ रहा था कि उसके पिता सड़क पर क्यों सो रहे हैं और मां क्यो रो रही है.
मौके पर मौजूद लोगों का गुस्सा मजदूर के परिवार की हालत देख भड़क उठा और बिजली विभाग के खिलाफ जोरदर नारेबाजी करते हुए तत्काल मुआवजा देने, लापरवाह बिजली विभाग के कर्मियों पर करवाई करने की मांग करने लगे.
मौके पर पहंचे गोपालपुर, गौरीचक , परसा बाजार व रामकृष्णा नगर थानों की पुलिस के समझाने पर भी लोग सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं हो रहे थे. घटनास्थल पर पहुंचे बिजली विभाग के एसडीओ के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की.
उपप्रमुख रंजीत कुमार टप्पू ,बीडीओ ,सीओ आदि के समझाने- बुझाने और सरकारी चार लाख का मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर करीब साढ़े तीन घंटे बाद सड़क जाम हटाया जा सका. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में तत्काल 23 हजार सहायता राशि दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें