17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर में वेतन और नौबतपुर में बिजली के लिए प्रदर्शन

दानापुर : पिछले छह माह से वेतन नहीं मिलने से गुस्साये स्वास्थ्यकर्मियों ने मंगलवार को उपाधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. बिहार चिकित्सा एवं जन-स्वास्थ्य कर्मचारी संघ दानापुर शाखा के सचिव कौशल किशोर ने बताया कि अस्पताल के कर्मियों को फरवरी से जून तक का वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. जिससे कर्मियों के समक्ष […]

दानापुर : पिछले छह माह से वेतन नहीं मिलने से गुस्साये स्वास्थ्यकर्मियों ने मंगलवार को उपाधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. बिहार चिकित्सा एवं जन-स्वास्थ्य कर्मचारी संघ दानापुर शाखा के सचिव कौशल किशोर ने बताया कि अस्पताल के कर्मियों को फरवरी से जून तक का वेतन का भुगतान नहीं हुआ है.
जिससे कर्मियों के समक्ष भुखमरी व आर्थिक स्थित खराब हो गया है. उन्होंने बताया कि अगर बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो कर्मी आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे. बताया जाता है वेतन एलॉटमेंट के बावजूद नयी वेतन प्रणाली सीएफएमएस की वजह से अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन भुगतान छह माह से लंबित है.
अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में एसटीआइएमएस प्रणाली के तहत स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन भुगतान किया जाता था. परंतु आवंटन नहीं आने से फरवरी माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया. डाॅ सिंह ने बताया कि अप्रैल माह से वित्त विभाग में सीएफएमएस कॉम्प्रेहेंसिव फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम के तहत लागू किया गया है.
डाॅ सिंह ने बताया कि सीएफएमएस के तहत अप्रैल माह से वेतन भुगतान के लिए राशि आवंटन किया गया. परंतु सीएफएमएस तकनीकी गड़बड़ी के कारण वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है. ेकई बार वित्त विभाग लिखित शिकायत कर वेतन भुगतान कराने के लिए अनुरोध किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें