14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बख्तियारपुर : गंगा में युवक डूबा, आक्रोशित ग्रामीणों का पुलिस पर हमला

दशकर्म में ग्यासपुर गंगा घाट पर गया था युवक सालिमपुर थाने के संमतपुर का रहने वाला था युवक बख्तियारपुर : गंगा में एक युवक के डूबने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने न केवल युवक के शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया, बल्कि वहां पहुंची पुलिस-प्रशासन के साथ मारपीट भी की. ग्रामीणों व […]

दशकर्म में ग्यासपुर गंगा घाट पर गया था युवक
सालिमपुर थाने के संमतपुर का रहने वाला था युवक
बख्तियारपुर : गंगा में एक युवक के डूबने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने न केवल युवक के शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया, बल्कि वहां पहुंची पुलिस-प्रशासन के साथ मारपीट भी की. ग्रामीणों व पुलिस के इस झड़प में दो पुलिसवालों के जख्मी होने की सूचना है.
जानकारी के अनुसार रविवार को सालिमपुर थाना क्षेत्र के सम्मतपुर गांव निवासी महेश यादव उर्फ वकील यादव का पुत्र निखिल कुमार (22) गांव के ही एक व्यक्ति के दशकर्म को लेकर ग्यासपुर गंगा घाट पर गया हुआ था. इसी बीच स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया.
नतीजन डूबने से उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन जब तक गोताखोर के साथ पुलिस वहां पहुंचती ग्रामीणों ने अपने प्रयास से ही शव को ढूढ़ निकाला.
एसएच 106 को लोगों ने िकया जाम
मुआवजा एवं पुलिस-प्रशासन के विलंब से पहुंचने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क के बीचोबीच रखकर एसएच-106 को जाम कर दिया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
जाम की सूचना मिलते ही सालिमपुर पुलिस वहां पहुंची और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण पुलिस की बात सुनने के बजाय भड़क उठे. पुलिस के साथ हाथापाई पर उतर आये. इस बीच कुछ ग्रामीण जहां पथराव करने लगे, वहीं कुछ लोग लाठी-डंडा के साथ पुलिस पर टूट पड़े. इस घटना में एसआइ अरुण कुमार पासवान व होमगार्ड के जवान शर्मानंद शर्मा जख्मी हो गये.
ग्रामीणों के इस आक्रामक रवैये को देखते हुए पुलिस वहां से लौट आयी. बाद में सालिमपुर के अलावा बख्तियारपुर, खुसरूपुर व अन्य थानों की पुलिस काफी संख्या में वहां पहुंची. काफी संख्या में पुलिस को आते देख ग्रामीण शव को लेकर भाग गये. पुलिस हमलावरों के पहचान के साथ ही एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है. दोनों घायल पुलिसकर्मियों की चिकित्सा स्थानीय पीएचसी में कई गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें