मसौढ़ी : पुनपुन थाना के लोचना टांड मुसहरी में शुक्रवार की देर शाम पुलिस पर ग्रामीणों ने उस वक्त हमला कर दिया जब पुलिस गुप्त सूचना पर शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची थी . ग्रामीणों के द्वारा इस दौरान पुलिस पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाये गये .इससे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी . साथ ही दो चौकीदार व एक सिपाही जख्मी हो गया.
Advertisement
शराब के खिलाफ छापेमारी करने गयी पुलिस पर ग्रामीणों का हमला
मसौढ़ी : पुनपुन थाना के लोचना टांड मुसहरी में शुक्रवार की देर शाम पुलिस पर ग्रामीणों ने उस वक्त हमला कर दिया जब पुलिस गुप्त सूचना पर शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची थी . ग्रामीणों के द्वारा इस दौरान पुलिस पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाये गये .इससे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी . साथ […]
बताया जाता है कि ग्रामीणों के द्वारा हमले के बाद वहां मौजूद एक पुलिस पदाधिकारी व अन्य पुलिस वाले जान बचा वहां से भाग खड़े हुए , लेकिन दो चौकीदार व सिपाही ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गये, जिन्हें उन्होंने पीटकर जख्मी कर दिया .इधर घटना की सूचना पाकर डीएसपी सोनू कुमार राय व अनुमंडल के सभी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच छापेमारी की एवं वहां फंसे अन्य पुलिसवालों को बाहर निकाला .
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक लोचना टांड मुसहरी के करीब तीन दर्जन घरों के पुरुष सदस्य समेत महिलाएं घर छोड़ कर फरार हो गयी हैं .पुलिस आसपास के गांवों में भी छापेमारी कर रही थी .जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त गांव में शराब का निर्माण किया जा रहा है .
सूचना के बाद पुनपुन पुलिस एक पदाधिकारी व तीन पुलिसकर्मियों के साथ गाड़ी पर दो चौकीदार थाना के तेलीअईन निवासी सहेंद्र हिंद व केवड़ा निवासी सुधीर कुमार को लेकर छापेमारी के लिए निकल पड़े. पुलिस लोचना टांड मुसहरी पहुंच छापेमारी शुरू ही की थी कि घरों में से महिला- पुरुष अचानक बाहर निकल गये .
पुलिस की संख्या कम देख उन्होंने पुलिस पर हमला बोल दिया. इधर, ग्रामीणों के रुख व उनके द्वारा किये गये हमले से भयभीत पुलिसकर्मी वहां से भाग खड़े हुए ,लेकिन छापेमारी के दौरान घर में घुसे दोनों चौकीदारों व एक सिपाही को उन्होंने घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी.
.बताया जाता है कि चौकीदार सहेंद्र का सिर फट गया है व सुधीर को अंदरूनी चोट है ,जबकि जख्मी पुलिसवाले को हल्की चोट पहुंची है .इधर डीएसपी सोनू कुमार राय ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि गंभीर रूप से जख्मी दोनों चौकीदारों को बेहतर इलाज के लिये पटना भेज दिया गया है . हमलावरों की शिनाख्त कर पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement