Advertisement
पटना : नहाने के दौरान किशोर समेत दो डूबे
पटना : पटना के दो अलग-अलग नदी घाट पर नहाने के दौरान दो लोग डूब गये, इनमें से एक की लाश बरामद कर ली गयी है जबकि दूसरे की तलाश जारी है. दरअसल राजीवनगर रोड नंबर-23 के रहने वाले आकाश कुमार का बेटा उज्जवल कुमार (15 वर्ष) गुरुवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ दीघा […]
पटना : पटना के दो अलग-अलग नदी घाट पर नहाने के दौरान दो लोग डूब गये, इनमें से एक की लाश बरामद कर ली गयी है जबकि दूसरे की तलाश जारी है. दरअसल राजीवनगर रोड नंबर-23 के रहने वाले आकाश कुमार का बेटा उज्जवल कुमार (15 वर्ष) गुरुवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ दीघा थाना क्षेत्र के पाटीपुल घाट पर नहाने गया था.
इस दौरान वह नदी में डूबने लगा. उसके दोस्तों ने शोर मचाया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. काफी प्रयास के बाद उसकी लाश कुछ दूरी पर बरामद कर ली गयी. इसी प्रकार बुद्धा कॉलोनी में भाड़े पर मकान लेकर रहने वाला मनोज कुमार (25 वर्ष) दिन में करीब 3 बजे बुद्धा घाट पर दो दोस्तों के साथ नहाने गये थे. मनोज को तैराकी नहीं आती है. लेकिन उन्होंने कहा कि वह तैराकी नहीं करेंगे बल्कि एक जगह खड़े होकर डूबकी लगायेंगे. इस दौरान वह गहरे पानी में चले गये.
बताया जा रहा है कि वह एक बार डूबकी लिए और दोबारा ऊपर नहीं आये. इसके बाद उनकी खोजबीन की गयी. बुद्धा घाट पर एसडीआरएफ की टीम घटना के बाद छानबीन में जुटी रही. दिन डूबने के बाद तलाश बंद कर दिया गया है, अब अगले दिन तलाश की जायेगी. मनोज गोलगप्पे की दुकान लगाते थे. घटना के बाद पत्नी पूजा और दो बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement