Advertisement
पटना : रामजीचक मुहल्ले में ही छुपा है मासूम अनिल की मौत का राज
पटना : दीघा थाना क्षेत्र के रामजीचक मुहल्ले में ही अनिल (9)के हत्या का राज छुपा है. हत्यारा न तो बाहर का है और न ही दूर का. पुलिस की जांच भी मुहल्ले के ही इर्द-गिर्द घूम रही है. पुलिस ने कई लोगों का बयान लिया है. परिवार के सदस्यों को भी बयान देने के […]
पटना : दीघा थाना क्षेत्र के रामजीचक मुहल्ले में ही अनिल (9)के हत्या का राज छुपा है. हत्यारा न तो बाहर का है और न ही दूर का. पुलिस की जांच भी मुहल्ले के ही इर्द-गिर्द घूम रही है. पुलिस ने कई लोगों का बयान लिया है. परिवार के सदस्यों को भी बयान देने के लिए बुलाया था.
अनिल के पिता चार भाई हैं. पुलिस ने सभी भईयों को बयान देने के लिए थाने पर बुलाया था लेकिन थाने पर कोई नहीं गया. बयान के लिए घर की महिलाएं, थाने पर गयी थीं. पुलिस ने पूछताछ किया है. लेकिन सभी का बयान आपस में मैच नहीं कर रहा है. मुहल्ले की ही अन्य लोगों से भी पूछताछ किया गया है. परिवार के बारे में, मृतक के बारे में जानकारी ली गयी है. फिलहाल पुलिस की छानबीन चल रही है.
गला दबाकर मारने की है आशंका, रिपोर्ट का इंतजार
अनिल की लाश जहां पर मिली है
वहां किसी प्रकार का ब्लड, या और कोई सामान नहीं मिला है. बालू की ढेर के आसपास पुलिस ने बहुत छानबीन किया था. लेकिन, कुछ भी हाथ नहीं लगा. पुलिस के जांच अधिकारी यह मान रहे हैं कि हत्या गला दबाकर की गयी है. हालांकि, अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आयी है. पुलिस रिपोर्ट के इंतजार में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement