Advertisement
पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस के ब्रेक बाइंडिंग में लगी आग
बिहटा : मंगलवार की शाम दानापुर रेल मंडल के बिहटा स्टेशन के समीप 16360 अप एरणाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से अचानक धुआं निकलने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. ऐसे में यात्रियों ने दानापुर रेल मंडल के बिहटा स्टेशन के दिलावरपुर पोल संख्या 46 पर चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया. ट्रेन रुकते […]
बिहटा : मंगलवार की शाम दानापुर रेल मंडल के बिहटा स्टेशन के समीप 16360 अप एरणाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से अचानक धुआं निकलने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी.
ऐसे में यात्रियों ने दानापुर रेल मंडल के बिहटा स्टेशन के दिलावरपुर पोल संख्या 46 पर चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया. ट्रेन रुकते ही यात्री जान बचाने को कूदकर दूर जाकर खड़े हो गये. वहीं ट्रेन से कूद कर जान बचाने के क्रम में मुजफ्फरपुर निवासी मो नईम अंसारी की 25 वर्षीय पुत्री सह इंजीनियरिंग की छात्रा तबस्सुम प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद ट्रेन के चालक और गार्ड ने छात्रा को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. घटना शाम करीब पांच बजकर 52 बजे की है.
पटना से चलकर एरणाकुलम की ओर जाने वाली 16360 एक्सप्रेस के इंजन में दानापुर रेल मंडल के बिहटा स्टेशन के पश्चिमी छोर पर ब्रेक बाइंडिंग में आग लगने से ट्रेन की कुछ बोगियों में धुंआ भरने लगा था. धुआं देख यात्रियों में दहशत का माहौल हो गया. यात्रियों ने तत्काल चेन पुलिंग कर ट्रेन बिहटा, दिलावरपुर रेलवे गेट 46 के पास जा कर रुक गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement