Advertisement
पटना : फेल हुए पीजी के पांच छात्रों ने ओपीडी में किया हंगामा
पटना : शहर के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में हंगामा व मारपीट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इमरजेंसी वार्ड में परिजन व सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई मारपीट की घटना को बीते एक सप्ताह ही हुए थे कि मंगलवार को फिर से हंगामा व धक्का-मुक्की हुई. दरअसल, पीएमसीएच के हड्डी रोग […]
पटना : शहर के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में हंगामा व मारपीट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इमरजेंसी वार्ड में परिजन व सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई मारपीट की घटना को बीते एक सप्ताह ही हुए थे कि मंगलवार को फिर से हंगामा व धक्का-मुक्की हुई.
दरअसल, पीएमसीएच के हड्डी रोग विभाग के पीजी का रिजल्ट मंगलवार को ही प्रकाशित हुआ था. इसमें पांच छात्र फेल हो गये थे. फेल होने से नाराज छात्र उग्र हो गये और हड्डी विभाग के ओपीडी में जम कर हंगामा किया. इस दौरान इलाज कराने आये मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ओपीडी में तोड़फोड़, सुरक्षाकर्मियों से धक्का-मुक्की : फेल होने से नाराज पीजी छात्र ओडी गये और पहले विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार से बातचीत किया और फेल होने का कारण पूछा. बंद कमरे में करीब 15 मिनट तक बातचीत हुई.
बातचीत के बाद नाराज छात्र आक्रोशित हो गये और विभागाध्यक्ष के कमरे में ही हंगामा करना शुरू कर दिया. बढ़ते हंगामे को देखते हुए सीनियर डॉक्टरों ने सुरक्षाकर्मियों को बुलाया. सुरक्षाकर्मियों के आते ही छात्र और अधिक नाराज हो गये और ओपीडी में ही तोड़-फोड़ करने लगे. दोनों तरफ से धक्का-मुक्की होने लगी. इसकी खबर सुन मौके पर प्रिंसिपल व टीओपी थाने की पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया.
डेढ़ घंटे इलाज ठप, कई मरीजों का नहीं हुआ इलाज
फेल होने से नाराज छात्र सवा घंटे तक ऑर्थोपेडिक्स ओपीडी में हंगामा करते रहे. अलग-अलग डॉक्टरों के चेंबर में पहुंचे कई मरीजों को बाहर भी निकाल दिया गया. इससे करीब डेढ़ घंटे तक इलाज नहीं हो पाया. इलाज के अभाव में कई मरीज घर लौट गये. इससे खासकर ऑर्थोपेडिक्स ओपीडी में मरीजों की संख्या भी कम रही. कुल 2023 मरीजों का इलाज किया गया. आमतौर पर मंगलवार को 2500 के आसपास मरीजों का इलाज होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement