Advertisement
पटना : 16 अंक लाने वालों का भी आर्ट कॉलेज में हो जायेगा एडमिशन
आर्थिक रूप से पिछड़े की छह सीटाें के लिए मात्र तीन आवेदन पटना : आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए पीयू में आरक्षण का लाभ मिल रहा है. इस बार आर्ट कॉलेज में 16, 18 अंकों के साथ कटऑफ से भी कम अंक लाने वालों का एडमिशन आर्थिक रूप से पिछड़े प्रमाण पत्र के […]
आर्थिक रूप से पिछड़े की छह सीटाें के लिए मात्र तीन आवेदन
पटना : आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए पीयू में आरक्षण का लाभ मिल रहा है. इस बार आर्ट कॉलेज में 16, 18 अंकों के साथ कटऑफ से भी कम अंक लाने वालों का एडमिशन आर्थिक रूप से पिछड़े प्रमाण पत्र के आधार पर हो जायेगा.
इस बार आर्ट कॉलेज में छह सीटें आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिये है, लेकिन आरक्षण का लाभ लेने के लिए पीयू द्वारा जारी तिथि में आर्ट कॉलेज के लिए मात्र तीन छात्रों ने आर्थिक रूप से पिछड़े का लाभ लेने के लिए फॉर्म अपडेट किया था. फॉर्म अपडेट करने वाले तीनों छात्राओं का मार्क्स बहुत ही कम है. लेकिन इसके बाद नये नियम से इसका लाभ इन्हें मिल जायेगा. आर्ट कॉलेज में आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए तीन सीटें खाली रह जायेगी, लेकिन यह सीटें बाद में सामान्य कोटे में बदल जायेगी.
क्या है कारण : नयी पीयू अधिकारी कहते हैं कि आरक्षण पद्धति का लाभ लेने से स्टूडेंट्स गंभीर नहीं दिखे. प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी के डर से भी स्टूडेंट्स अपना फॉर्म अपडेट नहीं कर पाये. आरक्षण का लाभ कम उठा रहे हैं. इस कारण अधिकांश लोग सामान्य सीटों पर ही दावा ठोक रहे हैं.
लेकिन इस बार आर्थिक आरक्षण में ही कम भीड़ है. कई कॉलेजों में सीटें खाली रहने की भी बात है. अधिकारी कहते हैं कि परेशानी और भाग-दौड़ से बचने के कारण स्टूडेंट्स ने फॉर्म अपडेट नहीं किया है. आर्ट कॉलेज का कटऑफ 50 अंक से अधिक चला गया है. मगध महिला कॉलेज में आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं का कटऑफ 42 अंक है. जबकि फर्स्ट लिस्ट के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 56 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement