Advertisement
खगौल : ट्रक चालक ने जेल क्लर्क को रौंदा
खगौल : सोमवार की शाम दानापुर स्टेशन के पूवी छोर स्थित आरओबी पर बाइक सवार जेल क्लर्क को पीछे से अनियंत्रित ट्रक चालक ने रौंदते हुए भाग निकला.इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गयी.मृतक के पास से मौजूद आइडी कार्ड में से उसकी शिनाख्त मुजफ्फरपुर स्थित दलसिंहसराय, समस्तीपुर […]
खगौल : सोमवार की शाम दानापुर स्टेशन के पूवी छोर स्थित आरओबी पर बाइक सवार जेल क्लर्क को पीछे से अनियंत्रित ट्रक चालक ने रौंदते हुए भाग निकला.इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गयी.मृतक के पास से मौजूद आइडी कार्ड में से उसकी शिनाख्त मुजफ्फरपुर स्थित दलसिंहसराय, समस्तीपुर जेल में कारा लिपिक गजेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो बिहिया हरदीया भोजपुर का निवासी है.
दुर्घटना की खबर सुन दानापुर अनुमंडल अस्पताल शव के पास पहुंचे कारा महानिरीक्षक मिथिलेश मिश्रा, सहायक कारा महानिरीक्षक राजीव झा, बेऊर कारा अधिक्षक रूपस कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी ने संदेवना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढ़स बंधाया. अनुमंडल अस्पताल प्रशासन से बात कर तत्काल पोस्टमार्टम कराने की आग्रह किया.
अनुमंडल अस्पताल में मौजूद बीएमपी में हवलदार पद पर तैनात मृतक के ससुर सुभाष चंद्र सिंह ने बताया कि दामाद समस्तीपुर स्थित दलसिंहसराय जेल में कारा लिपिक पद पर तैनात थे. उनकी पोस्टिंग दानापुर कारा में हो गयी थी.
सोमवार को वे अपनी बाइक से आइजी ऑफिस गये थे. जहां नोटिफिकेशन की प्रक्रिया के बाद अपने ससुराल बिशनपुरा बिहटा लौट रहे थे.
इसी दौरान रास्ते में दानापुर स्टेशन के पूर्वी आरओबी पर तेज गति से आ रही ट्रक पीछे से उन्हें रौदते हुए फरार हो गया .वहीं मृतक की पत्नी सोनी देवी हादसे की खबर सुन बेहोश हो गयी.वहीं मृतक कारा लिपिक की 6 वर्षीय पुत्री जान्ह्वी , 4 वर्षीय पुत्री तान्या है.इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री हरी ओझा ने बताया कि शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement