संवाददाता, पटना : 18 मार्च को कंकड़बाग थाने के अशोक नगर नंबर 14बी स्थित रतन कॉम्प्लेक्स स्थित रियल एस्टेट कार्यालय में 13 बदमाशों ने चार पिस्टलों के बल पर प्रॉपर्टी डीलर अभिषेक एक करोड़ रुपये की लूट की थी. पुलिस ने इस मामले में एक और दलाल विष्णु विष्णुकांत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने इसे गुरुवार को ही उठाया था और पूछताछ में संलिप्तता सामने आने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. वह अशोक नगर की आरएमएस कॉलोनी का रहने वाला है. इस मामले में पुलिस मास्टरमाइंड सौरभ के पिता संतोष सिंह को अथमलगोला स्थित घर से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. उसके घर से तलाशी में एक पिस्टल मिली थी. इसके अलावा राज रौशन को भी गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस को अब 10 और बदमाशों की तलाश है.
अब तक सात लाख बरामद
शुक्रवार को सदर डीएसपी अभिनव कुमार ने प्रेेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस ने अब तक लूट के 7.10 लाख रुपये बरामद कर लिये हैं. अभियुक्त सुशांत पटेल के घर से छापेमारी में पुलिस को 3.65 लाख रुपये मिले. बाकी रुपये विष्णुकांत के पास से पुलिस ने बरामद किये हैं.उन्होंने बताया कि राज रौशन ने ही प्रॉपर्टी डीलर अभिषेक से जगनपुरामें बिशप स्कॉट स्कूल के पीछे एक मकान की 1.75 करोड़ में डीलिंग की थी और पैसे लेकर अशोकनगर रोड नंबर 14बी बुलाया था. अभिषेक सहयोगी राजू के साथ पैसा लेकर पहुंचे, तो वहां राज रौशन व नीतीश मौजूद थे. पैसों की गिनती करने के बाद राज रौशन ने किसी को कॉल किया और पांच मिनट में ही सभी बदमाश वहां पहुंच गये और पिस्टल का भय दिखा कर लूट की घटना को अंजाम दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है