कृष्ण कुमार, पटना : राज्य में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड गेम चेंजर साबित हो रहा है. सात निश्चय की इस योजना का सबसे अधिक लाभ अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के युवा उठा रहे हैं. वहीं, राज्य भर में सबसे अधिक लाभुकों की संख्या पटना जिले में हैं. 15 जुलाई, 2018 से 31 मार्च, 2019 के बीच लाभुक 42 हजार 908 थे. इनके बीच 11 अरब 44 करोड़ 97 लाख 86 हजार 717 रुपये ऋण के रूप में दिये गये. इनमें से ओबीसी के लाभुक 39.78 फीसदी थे. वहीं, एक अप्रैल 2019 से 24 जून 2019 तक लाभुक 10 हजार 254 हैं. इन्हें दो अरब 34 करोड़ 85 लाख 60 हजार 734 रुपये ऋण के रूप में दिये गये. इनमें ओबीसी
Advertisement
गेम चेंजर साबित हो रहा स्टूडेंड क्रेडिट कार्ड
कृष्ण कुमार, पटना : राज्य में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड गेम चेंजर साबित हो रहा है. सात निश्चय की इस योजना का सबसे अधिक लाभ अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के युवा उठा रहे हैं. वहीं, राज्य भर में सबसे अधिक लाभुकों की संख्या पटना जिले में हैं. 15 जुलाई, 2018 से 31 मार्च, 2019 के बीच […]
बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के सूत्रों का कहना है कि 2018-19 में 50 हजार लाभुकों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने की योजना थी. वहीं, 15 जुलाई 2018 से 31 मार्च 2019 के बीच लाभुक 42 हजार 908 थे. इसमें पुरुष 32 हजार 540, महिलाएं 10 हजार 367 और एक ट्रांसजेंडर थे. वहीं, सामान्य वर्ग के लाभुकों की संख्या 15 हजार 238, ओबीसी-17 हजार 73, इबीसी- छह हजार 305, एससी-तीन हजार 715 और एसटी वर्ग के लाभुकों की संख्या 577 थी.
इसमें पटना जिले में लाभुक तीन हजार 787 थे. इनके बीच एक अरब 18 करोड़ 79 लाख 74 हजार 428 रुपये ऋण के रूप में बांटे गये. वहीं, सबसे कम 234 लाभुक शेखपुरा जिला में थे. इनके बीच छह करोड़ 49 लाख 50 हजार 262 रुपये ऋण के रूप में वितरित किये गये.
वर्ष 2019-20 में 75 हजार िवद्यार्थियों को ऋण देने का लक्ष्य
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का 2019-20 में 75 हजार लाभुकों को ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें एक अप्रैल से 24 जून 2019 तक 10 हजार 254 लाभुकों के बीच दो अरब 34 करोड़ 85 लाख 60 हजार 734 रुपये ऋण के रूप में दिये गये. इसमें छह हजार 949 पुरुष और तीन हजार 305 महिलाएं हैं.
इसमें से सामान्य वर्ग के 2774, ओबीसी-4543 जो कि कुल 44.30 फीसदी हैं. इबीसी-1722, एससी-1075 और एसटी के लाभुक 140 हैं. इस साल अब तक पटना जिले में सबसे अधिक लाभुक 617 हैं, जबकि शिवहर जिले में लाभुकों की सबसे कम संख्या 38 है.
किनको मिलता है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
राज्य के निवासी रहे वैसे विद्यार्थी जिन्होंने बिहार एवं सीमावर्ती राज्यों से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो उन्हें उच्च शिक्षा के लिए बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. यह ऋण उच्च शिक्षा के सामान्य पाठ्यक्रमों, व्यावसायिक एवं तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए दिया जाता है.
ऋण में कोर्स फीस के साथ ही हॉस्टल में रहने की सुविधा के लिए राशि का प्रावधान है. इस योजना से लाभ लेने के लिए जाति और आय का बंधन नहीं है. छात्राओं व नि:शक्तों को 1% व छात्रों को 4% सालाना ब्याज पर यह ऋण दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement