7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से जापान भेजा जायेगा चोइंटा

पटना : बिहार से मछली के चोइंटा को जापान बेचा जायेगा. 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चोइंटा बेचने के लिए बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ ने जापान की कंपनी निजोना के साथ समझौता किया है. मंगलवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर सहकारी संघ के प्रबंध निदेशक ऋषिकेश कश्यप ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया […]

पटना : बिहार से मछली के चोइंटा को जापान बेचा जायेगा. 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चोइंटा बेचने के लिए बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ ने जापान की कंपनी निजोना के साथ समझौता किया है. मंगलवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर सहकारी संघ के प्रबंध निदेशक ऋषिकेश कश्यप ने इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि राज्य में 12 हजार मीटरिक टन चोइंटा का उत्पादन होता है, जिसका अब तक कोई उपयोग नहीं किया जाता. लोग ऐसे ही फेंक देते है, जिससे गंदगी फैलती है. उन्होंने बताया कि पाइलट प्रोजेक्ट के तहत तीन माह पहले इसकी शुरुआत सबसे पहले राजधानी में शुरुआत की गयी थी.
40 टन चोइंटा जापान भेजा गया था, जिसे जापान ने पास कर आगे की स्वीकृति दी है. तब जाकर कंपनी के साथ एमओयू फाइनल किया गया है. उन्होेंने बताया कि चोइंटा संग्रह के लिए महिलाओं को सहकारी संघ से जोड़ा जायेगा. सफल होने के बाद राज्य के अन्य जिलों में भी इसका काम होगा. इससे एक हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.
वहीं मौके पर चोइंटा संग्रह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सुशीला देवी को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में लोगों ने बताया कि जापान चोइंटा को एक प्रोटीन प्रोडक्ट के रूप में प्रयोग करेगा. इस दौरान जापानी की कंपनी के प्रतिनिधि मयूर दवे भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें