Advertisement
पटना सिटी : एक्सरे व जांच नहीं होने से मरीजों का हंगामा
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में स्थित रेडियोलॉजी विभाग में डिजिटल एक्सरे मशीन में खराबी आ गयी. महज दो सीआर मशीनों से एक्सरे होने व मरीजों की लंबी कतार के बाद कर्मियों ने जब मंगलवार को एक्सरे कराने का नंबर दिया, तो मरीज व परिजन भड़क गये और हंगामा […]
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में स्थित रेडियोलॉजी विभाग में डिजिटल एक्सरे मशीन में खराबी आ गयी. महज दो सीआर मशीनों से एक्सरे होने व मरीजों की लंबी कतार के बाद कर्मियों ने जब मंगलवार को एक्सरे कराने का नंबर दिया, तो मरीज व परिजन भड़क गये और हंगामा करने लगे. कुछ इसी तरह की स्थिति पैथोलॉजी में भी थी.
पैथोलॉजी में भी कुछ मरीजों को जांच के लिए मंगलवार का नंबर दिया गया था. हालांकि, बाद में समझा -बुझा कर मामले को शांत कराया गया. इस दरम्यान दूसरी ओर अचानक बढ़ी मरीजों की भीड़ के कारण दवा काउंटर पर भी अफरा-तफरी व हंगामे की स्थिति बनी रही.
दरअसल कतार में खड़े लोग दवा लेने के लिए लगे थे, बीच में कोई जबरन कतार में आने का प्रयास करता तो खड़े लोग विरोध करते थे. अस्पताल अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर का कहना है कि मरीजों की संख्या बढ़ने से यह स्थिति बनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement