Advertisement
पटना : पीयू का रिवाइज्ड एकेडमिक कैलेंडर जारी, 23 तक ऑनलाइन आवेदन
नामांकन की अंतिम तिथि 9 जुलाई रहेगी 16 जुलाई तक हर हाल में कक्षाएं करनी हैं शुरू इंडक्शन मीट 10 से 15 जुलाई के बीच पटना : लोक सभा चुनाव को देखते हुए पटना विश्वविद्यालय के एकेडमिक कैलेंडर को रिवाइज किया गया है. इसमें नामांकन के लिए आवेदन की तिथि और परीक्षाओं की तिथि को […]
नामांकन की अंतिम तिथि 9 जुलाई रहेगी
16 जुलाई तक हर हाल में कक्षाएं करनी हैं शुरू
इंडक्शन मीट 10 से 15 जुलाई के बीच
पटना : लोक सभा चुनाव को देखते हुए पटना विश्वविद्यालय के एकेडमिक कैलेंडर को रिवाइज किया गया है. इसमें नामांकन के लिए आवेदन की तिथि और परीक्षाओं की तिथि को बढ़ा दिया गया है. चूंकि 13 से 20 मई तक सारी परीक्षाएं स्थगित रहेगी, प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां भी बढ़ा दी गयी हैं. कुछ एक तिथियां पहले जैसी ही हैं लेकिन ज्यादातर में बदलाव किया गया है.
हालांकि तिथियां बदलने के बाद भी सत्र देर नहीं होगा. नामांकन की अंतिम तिथि 9 जुलाई रहेगी और 16 जुलाई तक हर हाल में कक्षाएं शुरू कर दी जायेंगी. कैजुअल वेकेंसी के तहत नामांकन 8 अगस्त तक होगा. इंडक्शन मीट 10 से 15 जुलाई के बीच सभी कॉलेज व विभागों को करा लेना है.
पीजी डिप्लोमा :
इंडस्ट्रीयल एंड सेफ्टी मैनेजमेंट : 7 जून कंप्यूटर साइंस : 10 जून
वीमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर : 11 जून
वीमेंस स्टडीज : 12 जून
योगिक साइंस : 13 जून
रिमोट सेंसिंग : 14 जून
पीजी वोकेशनल कोर्स :
क्रिमिनोलॉजी : 14 जून
रूरल स्टडीज : 15 जून
बायो केमेस्ट्री : 1 जून
बायो टेक्नोलॉजी : 3 जून
इंवायरमेंटल साइंस एंड मैनेजमेंट : 4 जून
सोशल वर्क :4 जून
एमसीए : 4 जून
वीमेंस स्टडीज : 4 जून
एमजेएमसी : 3 जून
लाइब्रेरी साइंस : 7 जून
म्यूजिक : 1 जून
यूजी वोकेशनल कोर्स :
बीलिब : 7 जून (इंस्टीट्यूट ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस)
बीएमसी : 12 जून (पटना कॉलेज)
सोशल वर्क (मगध महिला कॉलेज): 13 जून
बीबीए : 7 जून (पटना कॉलेज), 8 जून (बीएन कॉलेज), 10 जून (वाणिज्य कॉलेज), 11 जून (मगध महिला कॉलेज)
बॉयोटेक : 7 जून (साइंस कॉलेज), 8 जून (बीएन कॉलेज)
फंक्शनल इंग्लिश : 1 जून (बीएन कॉलेज)
इंवायरमेंट साइंस : 13 जून (साइंस कॉलेज)
बीसीए (साइंस व आर्ट्स): 1 जून (साइंस कॉलेज), 3 जून (बीएन कॉलेज), 4 जून (मगध महिला कॉलेज)
पीयू में प्रवेश परीक्षाओं की नयी तिथियां
बीए : 29 मई
बीएससी : 4 जून
बीकॉम : 28 मई
बीएफए : 27 मई
एलएलबी : 8 जून
एमएड : 8 जून
एलएलएम : 8 जून
पीजी पीएमआइआर : 23 जून
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement