11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : अगलगी में नुरुउद्दीनगंज घाट पर कई झोंपड़ियां जलीं

बेटी की आनी थी 17 को बरात, अगलगी में जल गये शादी के सामान कई की गृहस्थी उजड़ी पटना सिटी : मालसलसामी थाना क्षेत्र के नुरुउद्दीनगंज घाट पर रविवार की दोपहर अगलगी में चार झोंपड़ियां जल गयीं. इसी बीच स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर एक बड़ी व एकछोटी फायर ब्रिगेड की यूनिट वहां […]

बेटी की आनी थी 17 को बरात, अगलगी में जल गये शादी के सामान
कई की गृहस्थी उजड़ी
पटना सिटी : मालसलसामी थाना क्षेत्र के नुरुउद्दीनगंज घाट पर रविवार की दोपहर अगलगी में चार झोंपड़ियां जल गयीं. इसी बीच स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर एक बड़ी व एकछोटी फायर ब्रिगेड की यूनिट वहां पहुंची. बड़ी यूनिट के लिए मार्ग नहीं होने की स्थिति में एक और छोटी यूनिट को बुला कर दो घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया. फायरकर्मियों की मानें तो अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं है.
संभावना जतायी जा रही है कि खाना बनाने के दरम्यान उठी चिनगारी से यह घटना हुई है. स्थानीय निवासी सुनील कुमार ने बताया कि अगलगी की घटना में लगन राय, पारस राय, पुनीत राय व नगीना राय की झोंपड़ियां जल गयीं. पीड़ितों ने फायर कर्मियों को लिखित में बताया है कि अगलगी की घटना में लगभग साढ़े सात लाख रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हुई है.
पीड़ितों की मानें तो अगलगी की घटना में झोंपड़ी में रखी चौकी, पलंग, बॉक्स, कपड़ा, खाने का सामान आदि जल गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि 17 मई को लगन राय की बेटी की शादी थी. इसके लिए घर में शादी से जुड़ी वस्तुएं खरीद कर रखी गयी थीं. इसमें नगद रुपये भी शामिल हैं. स्थिति यह है कि झोंपड़ी जलने के साथ गृहस्थी भी उजड़ गयी और अरमान भी जल गये .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें