27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आशा गृह से पांच लड़कियों का भागने का प्रयास

बगल के मकान से पकड़ी गयीं पटना : इंद्रपूरी रोड नंबर-5 में मौजूद जेएमएस इंस्टीट्यूट स्पीक एंड हीयरिंग आशा गृह से पांच लड़कियों ने मंगलवार की रात करीब तीन बजे भागने का प्रयास किया. आशा गृह के बगल में मौजूद मकान में सभी पांच लड़कियों ने छलांग लगा दी. लेकिन जिसके मकान में वे लोग […]

बगल के मकान से पकड़ी गयीं
पटना : इंद्रपूरी रोड नंबर-5 में मौजूद जेएमएस इंस्टीट्यूट स्पीक एंड हीयरिंग आशा गृह से पांच लड़कियों ने मंगलवार की रात करीब तीन बजे भागने का प्रयास किया. आशा गृह के बगल में मौजूद मकान में सभी पांच लड़कियों ने छलांग लगा दी.
लेकिन जिसके मकान में वे लोग कूदी थीं, उसने हल्ला मचा दिया और वो पकड़ी गयीं. इसके बाद पाटलिपुत्र थाने की पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. फिर आशा गृह पहुंची पुलिस ने लड़कियों से बात की. इस दौरान लड़कियों ने आशा गृह में रहने से इन्कार कर दिया. इसके बाद पाटलिपुत्र में ही मौजूद दूसरे आशा गृह में इन्हें शिफ्ट करने का प्रयास किया गया. लेकिन दूसरे अाशा गृह के संचालक ने लड़कियों को रखने से मना कर दिया. फिर वापस लड़कियों को थाने लाया गया.
सभी पांंच लड़कियां दिव्यांग हैं. पूरे दिन थाने पर पंचायत होती रही, लेकिन यह साफ नहीं हो पाया कि उन्हें कहां शिफ्ट किया जाये और वे क्यों भागी थीं. थाने की पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश का इंतजार कर रही है.
आशा गृह से लड़कियों के भागने और बरामद कर लिये जाने के बाद पाटलिपुत्र पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है. पाटलिपुत्र पुलिस पूरी रात पांचाें लड़कियों को गाड़ी में लेकर घूमती रही. उन्हें कई शेल्टर होम में ले जाया गया, लेकिन किसी आशा गृह ने उन्हें नहीं रखा. इस दौरान पुलिस टीम में महिला पुलिस नहीं थी, जबकि पाटलिपुत्र पुलिस को महिला पुलिस की मदद लेनी चाहिए थी. हालांकि बुधवार को थाने पर महिला सिपाही मौजूद रहीं.
सुरक्षा में बड़ी चूक, बाउंड्रीवाल फांद गयीं लड़कियां
इंद्रपुरी में मौजूद आशा गृह से लड़कियों के भागने के मामले में बड़ी चूक सामने आयी है. मूक-बधिर लड़कियों ने बाउंड्रीवाल से छलांग लगा दी और बगल में मौजूद दूसरे मकान में कूद गयीं. इससे यह साफ है कि लड़कियों को जहां रखा गया है, वहां पर सुरक्षा के इंतजाम ठीक नहीं हैं.
थानेदार ने किया मामले को दबाने का प्रयास
पाटलिपुत्रा थाने की पुलिस ने मामले को दबाने का प्रयास किया. मीडिया के लोगों ने जब थाने में मौजूद आशा गृह की लड़कियों से बात करने का प्रयास किया, तो थानेदार ने मना कर दिया. थानेदार खुद भी जानकारी देने से कतराते रहे.
रात में गश्ती टीम को लड़कियां मिली थीं. फिर इन्हें थाने लाया गया. काफी पूछताछ के बाद उन्हें शाम को उसी आशा गृह में शिफ्ट कर दिया गया, जहां से वे भागी थीं. इस मामले में पाटलिपुत्र थाने में केस दर्ज किया गया है.
राकेश कुमार, डीएसपी
लॉ एंड ऑर्डर
लड़कियों के भागने के मामले में जांच की जायेगी. लड़कियों का बयान लिया जायेगा. क्यों भागीं. किसने सहयोग किया. क्या समस्या थी. इस सभी मामलों की जांच के लिए चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट के सहायक निदेशक को निर्देश दिया गया है.
– कुमार रवि, जिलाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें