17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागठबंधन सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी को हटाने के लिए मैदान में : नित्यानंद राय

कोटवा/पीपराकोठी/गोविंदगंज : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने रविवार को कोटवा व जीवधारा में एनडीए प्रत्याशी राधामोहन सिंह के पक्ष में चुनाव सभा की. कोटवा के हाइस्कूल मैदान में कहा कि राधामोहन सिंह जीतेंगे, तो मोदी की सरकार बनेगी. महागठबंधन उम्मीदवार को वोट दीजियेगा, तो राहुल गांधी पीएम बनेंगे. कहा कि यह चुनाव देश प्रेमियों […]

कोटवा/पीपराकोठी/गोविंदगंज : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने रविवार को कोटवा व जीवधारा में एनडीए प्रत्याशी राधामोहन सिंह के पक्ष में चुनाव सभा की. कोटवा के हाइस्कूल मैदान में कहा कि राधामोहन सिंह जीतेंगे, तो मोदी की सरकार बनेगी. महागठबंधन उम्मीदवार को वोट दीजियेगा, तो राहुल गांधी पीएम बनेंगे. कहा कि यह चुनाव देश प्रेमियों का चुनाव है, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का पीएम गरीबों के लिए काम करता है.
जीवधारा हाइस्कूल मैदान में उन्होंने देशहित में मतदान करने की अपील की. इधर, गोविंदगंज के हाइस्कूल परिसर में उन्होंने कहा कि पुलवामा हमला, सर्जिकल स्ट्राइक व पाक में घुसकर मारे गये आतंकियों से विपक्षी सबूत के बाद भी संतुष्ट नहीं हैं. वहीं, मधुबन के तेतरिया हाइस्कूल के मैदान में राहुल गांधी पर जुबानी जंग तेज करते हुए नित्यानंद राय ने उन्हें मर्यादाहीन व्यक्ति बताया. कहा कि महागठबंधन के लोग वैसे व्यक्ति को पीएम बनाने के लिए बेचैन हैं.
श्री राय ने कहा कि लालू को जेल भेजने वाले लोगों के साथ तेजस्वी बैठे हैं. उन्हें कांग्रेस व शिवानंद तिवारी को सबक सिखाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राधामोहन बाबू क्षेत्र के विकास के साथ देश किसानों के विकास के लिए प्रयत्नशील रहे. राधामोहन सिंह ने कहा कि मोतिहारी में मदर डेयरी, पीपराकोठी को किसानों का तीर्थ स्थल व मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना उनके प्रतिद्वंद्वी को नहीं पच रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें