19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सेतु पर नहीं चले निर्माण सामग्री वाले मालवाहक

पटना सिटी/पटना : महात्मा गांधी सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर को बदलने के लिए चल रहे कार्य की वजह से अब निर्माण सामग्री लादकर जाने वाले वाहनों को रोकने का काम यातायात पुलिस ने आरंभ कर दिया है. सोमवार की सुबह हाजीपुर की तरफ से कुछ ट्रैक्टर ईंट लाद कर पटना की ओर […]

पटना सिटी/पटना : महात्मा गांधी सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर को बदलने के लिए चल रहे कार्य की वजह से अब निर्माण सामग्री लादकर जाने वाले वाहनों को रोकने का काम यातायात पुलिस ने आरंभ कर दिया है. सोमवार की सुबह हाजीपुर की तरफ से कुछ ट्रैक्टर ईंट लाद कर पटना की ओर आ रहे थे जिसे यातायात पुलिस की ओर से रोक दिया गया. इस दरम्यान वाहन चालाकों से कहासुनी व बकझक भी हुई.
यातायात डीएसपी जगदानंद ठाकुर ने बताया कि आदेश के तहत ऐसे मालवाहक वाहनों को रोका जा रहा है, जो बालू मिट्टी व अन्य निर्माण सामग्री लाद कर परिचालन कर रहे हैं. इसके लिए जीरो माइल और धनुकी मोड़ पर लाउडस्पीकर भी लगाया गया है, जिससे अगले एक सप्ताह तक वाहन चालकों को भवन निर्माण सामग्री पर प्रतिबंध के बारे में बताया जायेगा.
जल्द ही पुल निर्माण निगम द्वारा दोनों जगहों पर इसके लिए एक एक बोर्ड भी लगाया जायेगा. हालांकि जीवन रक्षक सामग्री लाद कर ले जाने वाले वाहनों का परिचालन सामान्य तरीके से हो रहा है. दरअसल निर्माण कार्य की वजह से सेतु पर वाहनों का परिचालन वनवे है. इसके तहत पूर्वी लेन पर ही वाहनों की पटना से हाजीपुर जाना व हाजीपुर से पटना आने की व्यवस्था है. इससे जाम की स्थिति तो कायम रहती ही है. वहीं वाहनों का दबाव एक लेन पर बढ़ने की स्थिति में उस मार्ग की स्थिति भी दयनीय हो गयी है. ऐसे में जिलाधिकारी से हुए विचार विमर्श के बाद यातायात पुलिस अधीक्षक ने तीन टन से अधिक भार वाले वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगाने को कहा है. इसी के तहत सोमवार को कार्रवाई की गयी.
एनएच पर भी रहा दबाव
गांधी सेतु पर ट्रकों को रोके जाने के साथ वाहनों का दबाव कायम रहने की स्थिति में सोमवार को एनएच की सड़कों पर भी जाम की स्थिति दिखी. खासतौर पर यह समस्या जीरो माइल से लेकर दीदारगंज के आगे तक कायम थी. इसी प्रकार पश्चिम में यह नंदलाल छपरा तक बनी थी. . जाम की यह स्थिति सुबह व शाम को वाहनों के दबाव बढ़ने की स्थिति में गांधी सेतु पर भी दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें