Advertisement
पटना : उज्ज्वल से कुछ नहीं उगलवा पायी पुलिस
रिमांड की अवधि खत्म भेजा गया जेल पटना : कुख्यात उज्ज्वल ने रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ में चकमा दिया और अत्याधुनिक हथियारों की जानकारी नहीं दी. इसके साथ ही उसने जो जानकारी दी, उससे पुलिस ने मात्र एक देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद किया. जबकि पूर्व में घटित घटनाओं […]
रिमांड की अवधि खत्म भेजा गया जेल
पटना : कुख्यात उज्ज्वल ने रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ में चकमा दिया और अत्याधुनिक हथियारों की जानकारी नहीं दी. इसके साथ ही उसने जो जानकारी दी, उससे पुलिस ने मात्र एक देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद किया. जबकि पूर्व में घटित घटनाओं में जिसमें उज्ज्वल का नाम सामने आया था, उसमें अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग की बात सामने आयी थी. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है.
लेकिन उसे फिर से रिमांड पर लिया जा सकता है. पुलिस ने उसकी दी गयी जानकारी के आधार पर बिहटा के पैनाल के बागीचा से हथियार व कारतूस बरामद करने में सफलता पायी. पैनाल गांव में उज्जवल के कई जान-पहचान वालों का घर है. अपराध की घटना को अंजाम देने के बाद वह उसी इलाके में शरण लेता था. लेकिन जवान मुकेश की जिस हथियार से हत्या हुई थी, उसे बरामद नहीं कराया. पूछताछ में उसने केवल यह जानकारी दी कि उक्त हथियार उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के पास है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement