Advertisement
पटना : लालू से नहीं दिया किसी को मिलने, राबड़ी हुईं नाराज
जेल प्रशासन ने दिखायी सख्ती पटना : चारा घोटाले में जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से शनिवार को जेल प्रशासन ने किसी को नहीं मिलने दिया. रांची के रिम्स में उनका इलाज चल रहा है. प्रशासन ने विधि- व्यवस्था के सवाल पर किसी से नहीं मिलने दिया. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस […]
जेल प्रशासन ने दिखायी सख्ती
पटना : चारा घोटाले में जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से शनिवार को जेल प्रशासन ने किसी को नहीं मिलने दिया. रांची के रिम्स में उनका इलाज चल रहा है. प्रशासन ने विधि- व्यवस्था के सवाल पर किसी से नहीं मिलने दिया. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि अस्पताल में उपचाराधीन लालू प्रसाद विधि सम्मत हर शनिवार तीन व्यक्तियों से मिल सकते हैं, लेकिन तानाशाही भाजपाई सरकार ने इस पर भी रोक लगा दी है.
मेरे बेटे को भी नहीं मिलने दिया गया. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि भारत सरकार पागल हो गया है. केंद्र सरकार तानाशाह हो गयी है. ये जहरीले लोग लालू प्रसाद के साथ साजिश कर उन्हें गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं. उनकी जान को खतरा है. अगर गरीब-गुरबा सड़क पर उतर गया तो अंजाम बुरा होगा.
ई चलल रहन विश्व गुरु बने पर ई नरेंद्र मोदी तो चौकीदार बन के लुटेरा सब के चौकीदारी कर खुदे लूटे में भागीदार बन गइल. अइसन चौकीदार जे अपन घर के चौकीदारी ना कर सकल उ का देश के खाक चौकीदारी करी. ग़रीबन के रोटी खुदे खा गइल. ई बड़का भूखड़ बा, एकरा के भगावे के ज़रूरत बा.राबड़ी देवी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement