Advertisement
पटना :107 दिनों में पेट्रोल में 4 और डीजल में 3.56 रुपये की उछाल
पटना : विश्व में कच्चे तेल के उत्पादक देशों के बीच चल रही आपसी खींचतान के बीच इन दिनोें कच्चे तेल के दाम एक बार फिर अधिकतम स्तर पर पहुंच गये हैं. जनवरी की अपेक्षा कीमत लगभग 30 फीसदी प्रति बैरल बढ़ चुकी है. पटना में पेट्रोल के दाम में बीते 107 दिनों में 4.08 […]
पटना : विश्व में कच्चे तेल के उत्पादक देशों के बीच चल रही आपसी खींचतान के बीच इन दिनोें कच्चे तेल के दाम एक बार फिर अधिकतम स्तर पर पहुंच गये हैं. जनवरी की अपेक्षा कीमत लगभग 30 फीसदी प्रति बैरल बढ़ चुकी है. पटना में पेट्रोल के दाम में बीते 107 दिनों में 4.08 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं डीजल के दाम में 3.56 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. जानकारों की मानें, तो इस समय चुनावी हलचल के कारण ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हो रही है, जिससे उपभोक्ताओं को कुछ राहत है. लेकिन 19 मई को चुनाव संपन्न होने के बाद पेट्रोल-डीजल के महंगा होने की आशंका पैदा हो गयी है.
अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो पेट्रोल व डीजल की कीमतें फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकती हैं. डीलर अजय कुमार सिंह ने बताया कि अमेरिका, चीन, ओपेक देश और वेनेजुएला में हो रही घटना से क्रूड तेल में तेजी आ रही है. इसका असर चुनाव के बाद देखने को मिल सकता है. फिलहाल तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर नियंत्रण रख चंद पैसे की बढ़ाेतरी कर रही है.
पेट्रोल डीजल
1 जनवरी Rs 72.85 Rs 65. 97
31 जनवरी Rs 75.20 Rs 69.07
1 फरवरी Rs 74.97 Rs 68.89
28 फरवरी Rs 75.73 Rs 70.16
1 मार्च Rs 75.83 Rs 70.30
31 मार्च Rs 76.84 Rs 69.34
1 अप्रैल Rs 76.87 Rs 69.31
17 अप्रैल Rs 76.93 Rs 69.53
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement