पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बिहार के पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व प्रदेश कांग्रेस महासचिव बिनोद शर्मा और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के भतीजे विजय सिंह कुशवाहा शनिवार को भाजपा में शामिल हो गये. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार और अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता मौजूद थे.
भूपेंद्र यादव और सुशील मोदी दोनों ने उनके पार्टी में शामिल होने का स्वागत किया और कहा कि उनके भाजपा में शामिल होने से, खासकर ऐसे समय जब लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, पाटी मजबूत होगी. सुशील मोदी ने कहा कि 2019 के चुनाव में ‘‘मोदी लहर” 2014 की तुलना में कहीं अधिक मजबूत है. उन्होंने दावा किया कि सब आकलन धरे रह जायेंगे. सुशील मोदी ने कहा कि सिंह के शामिल होने को पार्टी कितना महत्व देती है, इसका पता इस बात से चलता है कि भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव इस विशेष मौके के लिए विशेष विमान से पटना पहुंचे.