Advertisement
पटना : सुरक्षित व खतरनाक घाटों की सूची जारी
पटना : छठ के लिए खतरना व सुरक्षित घाटों की सूची जारी कर दी गयी है.इन घाटों पर छठ : नकटा दियारा घाट, दीघा पाटीपुल घाट, शिवा घाट, मीनार घाट, गेट नं-92 एवं 93 घाट, सूर्य मंदिर घाट गेट नं-83, बांस घाट, कलेक्ट्रेट एवं महेंद्रू घाट, माणिकचंद तालाब, कच्ची तालाब, बीएमपी तालाब, गांधी घाट, लॉ […]
पटना : छठ के लिए खतरना व सुरक्षित घाटों की सूची जारी कर दी गयी है.इन घाटों पर छठ : नकटा दियारा घाट, दीघा पाटीपुल घाट, शिवा घाट, मीनार घाट, गेट नं-92 एवं 93 घाट, सूर्य मंदिर घाट गेट नं-83, बांस घाट, कलेक्ट्रेट एवं महेंद्रू घाट, माणिकचंद तालाब, कच्ची तालाब, बीएमपी तालाब, गांधी घाट, लॉ कॉलेज घाट, रानी घाट, बरहरवा घाट, बालू घाट, घघा घाट, रौशन घाट, जगरनाथ घाट, चौधरी टोला घाट, देवराहा बाबा घाट, पथरी घाट, गाय घाट, भद्र घाट, कंटाही घाट महावीर घाट.
खतरनाक व अनुपयुक्त घाट: पूरे जिले में कुर्जी मोड़ घाट, मखदूमपुर दीघा घाट गेट नं–88, एलसीटी घाट, पटना कॉलेज घाट, राजा घाट, गायघाट पीपापुल पूर्वी का दक्षिण छोर, गायघाट पीपापुल पश्चिमी का दक्षिणी छोर, रामजीचक जहाज घाट, रामजीचक नहर घाट, मीनार घाट, पोस्ट ऑफिस घाट, काली घाट अंश एवं कदमघाट, दुजरा पहलवान घाट, बांकीपुर क्लब घाट, अंटा घाट, जजेज कोर्ट घाट, अदालतगंज घाट, वंशीघाट (पीएमसीएच), टीएन बनर्जी घाट, मिदीरा घाट, नौजर घाट, कॉलोनी घाट, सिढ़ी घाट, दुल्ली घाट, मितन घाट, सीता घाट, खाजेकला घाट, टेढ़ी घाट, महाराज घाट, केशव राय घाट, मिरचाई घाट, झाउगंज घाट, कंगन घाट, हीरानंद शाह घाट, किला घाट, कच्ची घाट, पथरी घाट, अदरक घाट, पिरदमरिया घाट, गड़ेरिया घाट, नदगोला घाट, नुरूधीनगंज घाट, दमराही घाट, बुंदेलटोली घाट, शरीफगंज घाट, नुरपुर घाट, अब्दुलरहमानपुर घाट, रिकाबगंज घाट, दीदारगंज घाट प, दीदारगंज घाट पू, बन्नो घाट, जुमराही घाट, शिवाघाट, महावीर घाट, नया पंचामुखी चौराहा घाट, नया मंदिर घाट को खतरनाक व अनुपयुक्त घोषित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement