Advertisement
पटना :पर्यटन व तीर्थस्थलों पर दिसंबर तक मुफ्त वाइ-फाइ उपलब्ध
पटना : राज्य के पर्यटन व तीर्थस्थलों पर मुफ्त वाइ-फाइ की सुविधा दिसंबर से मिलने लगेगी. इसको लेकर पर्यटन, पुरातत्व व कला संस्कृति विभाग पर्यटन व तीर्थस्थलों की सूची बनाकर बीएसएनएल को सौंप दी है. चुनाव के बाद यह काम शुरू हो जायेगा. बिहार सरकार पहले से ही गांव व शहर की दूरी कम करने […]
पटना : राज्य के पर्यटन व तीर्थस्थलों पर मुफ्त वाइ-फाइ की सुविधा दिसंबर से मिलने लगेगी. इसको लेकर पर्यटन, पुरातत्व व कला संस्कृति विभाग पर्यटन व तीर्थस्थलों की सूची बनाकर बीएसएनएल को सौंप दी है. चुनाव के बाद यह काम शुरू हो जायेगा. बिहार सरकार पहले से ही गांव व शहर की दूरी कम करने को इंटरनेट का सहारा ले रही है. ब्लॉक स्तर पर फाइबर केबल बिछाने का काम चल रहा है. इसी योजना की दूसरी कड़ी में मुफ्त में वाइ-फाइ देना है.
लोकल लोगों को विभाग की ओर से ट्रेनिंग : पर्यटन विभाग आम लोगों को ट्रेनिंग देगा, जो पर्यटन स्थल व तीर्थस्थल के नजदीक रहते हैं. इनको गाइड के रूप ट्रेनिंग मिलेगी और यह सरकार की निगरानी में काम करेंगे. बिहार में पर्यटकों के लिए स्मार्ट फोन और इंटरनेट के विस्तार का लाभ पर्यटन क्षेत्र व पर्यटकों को मिला है. बिहार घूमने पहुंचे पर्यटकों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पर्यटन क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान तथा इंटरनेट की सुविधा का विस्तार किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement